Sunil Pal: कॉमेडियन सुनील पाल हाल ही में कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के मुंबई प्रीमियर में शामिल हुए थे। इस ईवेंट में टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, सुनील शेट्टी, तब्बू, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, भारती सिंह, अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी, अर्चना पूरन सिंह, मनीष पॉल, जाकिर खान, जॉनी लीवर और आमिर खान समेत कई हस्तियां मौजूद थीं। आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे थे।
हालांकि शाम ग्लैमर से भरपूर थी, लेकिन सुनील पाल को देख हर कोई हैरान रह गया। सुनील पाल नीली शर्ट, काली पैंट, टोपी और चप्पल पहने पैपराज़ी के सामने पोज़ दे रहे थे। वह सामान्य से काफी पतले दिख रहे थे। उनके अचानक वजन घटने ने फैंस और दर्शकों का ध्यान खींचा। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
एक X यूजर ने प्रीमियर का एक क्लिप शेयर किया और हिंदी में कमेंट करते हुए लिखा कि जहां अन्य लोग अपने करियर में आगे बढ़ चुके हैं, वहीं सुनील पाल संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा समेत यंग कॉमेडियन्स की सुनील पाल द्वारा की गई पिछली आलोचनाओं पर भी तंज कसा।
वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट यूजर्स के रिएक्ट आने लगे। कुछ ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई और कहा कि शायद उन्हें कोई बीमारी है। वहीं कुछ अन्य लोगों ने तंज कसते हुए उनकी जीवनशैली पर सवाल उठाए और यहां तक कहा कि कहीं वे अस्वस्थ या कुपोषित तो नहीं हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा सुनील पाल किसी स्वास्थ्य समस्या से ग्रस्त लग रहे हैं, वहीं दूसरे ने कहा कि उनकी मौजूदा हालत को देखते हुए यह मानना मुश्किल है कि कभी इस कॉमेडियन ने कोई बड़ा कॉमेडी रियलिटी शो जीता था।
अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ आयशा खान, पारुल गुलाटी, त्रिधा चौधरी, वारिना हुसैन और मनजोत सिंह भी हैं। यह सीक्वल कपिल शर्मा की सबसे बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में से एक है।