Rohit Shetty: 'ऐ तुम लोग ने धर्मेंद्र सर का घर छोड़ा के नहीं...', रोहित शेट्टी ने पैपराजी की लगाई क्लास

Rohit Shetty: वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से हर कोई लगातार पैपराजी के वीडियो बनाने पर गुस्सा जाहिर कर रहा है। सनी देओल, करण जौहर, अमिताभ बच्चन के बाद अब रोहित शेट्टी भी पैप पर नाराज होते नजर आए...

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
ऐ तुम लोग ने धर्मेंद्र सर का घर छोड़ा के नहीं...

Rohit Shetty: रोहित शेट्टी ने हाल ही में देओल परिवार की ओर से बोलते, पैपराज़ी से कहा कि वे वेटरन अभिनेता धर्मेंद्र और उनके परिवार को कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दें। बिग बॉस 19 के सेट पर फोटोग्राफरों से बातचीत करते हुए,फिल्म निर्माता ने पूछा कि क्या उन्होंने आखिरकार धर्मेंद्र के मुंबई स्थित घर के बाहर का इलाका खाली कर दिया या नहीं। रोहित बोले "अरे पहले तुम धरम जी के यहां से हटे या नहीं?", जिस पर एक फोटोग्राफर ने जवाब दिया कि वे अब वहां नहीं हैं। उनकी चिंता परिवार में बढ़ती बेचैनी को दिखा रही है । अभिनेता की हालत नाजुक बनी हुई है।

सबसे पहले सनी देओल ने अपने घर के बाहर मीडिया से नाराजगी जाहिर की थी। गुरुवार की सुबह, कैमरों और भीड़ से मची अफरा-तफरी से परेशान होकर, सनी बाहर निकले और अपने गुस्से पर काबू न पाते हुए सभी को डांटा। हाथ जोड़कर, उन्होंने सीधे पपराज़ी से कहा- "आप लोगों को शर्म आनी चाहिए, आपके घर में मां-बाप हैं। आपके बच्चे हैं, शर्म नहीं आती?"

89 वर्षीय धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ बढ़ी थी, वहीं स्वास्थ्य समस्याओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब 2 दिन पहले ही उन्हें घर पर शिफ्ट किया गया है। घर पर डॉक्टर उन्हें देख रहे हैं।


उनके अस्पताल में रहने के दौरान, सोशल मीडिया पर उनके निधन की चौंकाने वाली और झूठी अफवाहें तेज़ी से फैलीं थी, जिससे परिवार की परेशानी और बढ़ गई थी। हेमा मालिनी और ईशा देओल, दोनों ने 11 नवंबर को यह स्पष्ट किया था कि अभिनेता पूरी तरह स्वस्थ हो रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

कई दिनों के इलाज के बाद, धर्मेंद्र को आखिरकार 12 नवंबर की सुबह छुट्टी दे दी गई थी। इसके तुरंत बाद, देओल परिवार ने एक इमोशनल बयान जारी कर निजता का अनुरोध किया और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया था।

नोट में लिखा था कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना स्वास्थ्य लाभ जारी रखेंगे। हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे किसी भी तरह की अटकलों से बचें और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।