Apne 2: धर्मेंद्र के निधन के बाद 'अपने 2' हुई कैंसिल, डायरेक्टर कंफर्म करते हुए कहा कि स्क्रिप्ट रेडी थी पर अब...

Apne 2: 24 नवंबर 2025 को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उनके निधन के 2 दिन बाद एक्टर का आने वाली फिल्म 'अपने 2' को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
धर्मेंद्र के निधन के बाद 'अपने 2' हुई कैंसिल

Apne 2: धर्मेंद्र के निधन की खबर ने न केवल उनके चाहने वालों को गहरा सदमा दिया है, बल्कि बॉलीवुड के सबसे यादगार प्रोजेक्ट्स में से एक का भी अचानक द एंड कर दिया है। निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल में ही कंफर्म कर दिया है कि देओल परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ लाने वाली फिल्म "अपने 2" को अब नहीं बनाया जाएगा।

89 साल के धर्मेंद्र का लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को निधन हो गया था। कुछ दिन पहले ही उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी और उनकी हालत बिगड़ने पर घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा था।

अनिल शर्मा ने कहा कि अपने 2 के निर्देशन की पूरी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन अब फिल्म आगे नहीं बढ़ सकती। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती। धरमजी के बिना सीक्वल बनाना नामुमकिन है। सब कुछ ठीक चल रहा था और स्क्रिप्ट भी तैयार थी, लेकिन वो हमें छोड़कर चले गए। कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं। उनके बिना ये मुमकिन नहीं है!


इस सीक्वल का प्लान 2007 में रिलीज हुई फैमली ड्रामा फिल्म 'अपने' के हिट होने के बाद बनाया गया था, जिसमें धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल लीड रोल में थे। सालों पहले इसका ऐलान होने के बावजूद, फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई।

शर्मा और धर्मेंद्र ने हुकूमत, एलान-ए-जंग, फरिश्ते, तहलका और अपने जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अपने 2 के साथ दोनों लंबे समय बाद कमबैक करने के लिए तैयार थे। धर्मेंद्र की अब रिलीज़ होने वाली आखिरी फिल्म श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और अगस्त्य नंदा अभिनीत "इक्कीस" होगी। यह फिल्म अभिनेता के निधन के ठीक एक महीने बाद 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

सोमवार को, निर्माताओं ने एक ट्रिब्यूट पोस्टर शेयर किया और लिखा कि पिता बेटों का पालन-पोषण करते हैं। महापुरुष राष्ट्रों को आगे बढ़ाते हैं। धर्मेंद्र जी, एक 21 साल के शहीद हुए सैनिक के पिता का किरदार निभाते फिल्म में दिखने वाले हैं।

एक्टर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शोक व्यक्त किया था। पीएम सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- उनके निधन से "भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत" हो गया। वहीं पूरा बॉलावुड भी धरम जी के घर पहुंचा था। देओल परिवार की इस दुख की घड़ी में सभी उनके साथ खड़े हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।