शो में तीन बार अंकिता लोखंडे संग शादी कर चुके थे सुशांत? एक्टर ने जब कही थी ये बात

सुशांत सिंह राजपूत ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के दौरान उन्होंने सेट पर तीन बार अंकिता लोखंडे से शादी की, इसलिए असली जिंदगी में अब शादी उनके लिए सिर्फ एक रस्म बन गई

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 11:15 PM
Story continues below Advertisement
'पवित्र रिश्ता'में सुशांत ने मानव का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे पांच साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस को एक्टर की कमी खलती है। बता दें 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। एक्टर की अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया था और लोग अबतक इस खबर पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं सुशांत को याद करते हुए लोग एक्टर के फेमस शो 'पवित्र रिश्ता'  के दिनों को भी याद कर रहे हैं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी।

इस शो में सुशांत ने मानव का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। उनकी जोड़ी अर्चना यानी अंकिता लोखंडे के साथ इतनी पसंद की गई कि दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री रियल लाइफ में भी प्यार में बदल गई। इस शो से सुशांत और अंकिता को घर-घर में पहचान मिल गई थी।

सुशांत ने क्या कहा था


सुशांत सिंह राजपूत ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के दौरान उन्होंने सेट पर तीन बार अंकिता लोखंडे से शादी की, इसलिए असली जिंदगी में अब शादी उनके लिए सिर्फ एक रस्म बन गई है। सुशांत का मानना था कि उन्हें अब शादी की जरूरत महसूस नहीं होती और वो कोर्ट मैरिज से ही खुश हैं, जबकि अंकिता भव्य शादी करना चाहती थीं। इसी वजह से दोनों की शादी की तारीख बार-बार टलती रही। खबरों के मुताबिक, दोनों ने 2016 में शादी का फैसला किया था, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई। कुछ साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

कब हुईं अंकिता की शादी

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी, जहां से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों लंबे समय तक साथ रहे और टीवी की चर्चित जोड़ियों में गिने जाने लगे। दोनों की शादी की बातें भी सामने आई थीं, लेकिन कुछ समय बाद इनके ब्रेकअप की खबरें आईं। बता दें अंकिता लोखंडे ने विकी जैन से साल 2021 में धूमधाम से शादी की थी।

Sunjay Kapur: 'मैंने कुछ निगल लिया…' हार्ट अटैक से पहले संजय कपूर के ये थे आखिरी शब्द, जानें क्या कहा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 14, 2025 11:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।