Get App

Tamannaah Bhatia: विराट कोहली से लेकर अब्दुल रज्जाक के साथ जुड़ा नाम, पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की खबरों पर तमन्ना की छूटी हंसी

Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड और क्रिकेट का काफी पुराना नाता रहा है। हसीनाओं के नाम आज से नहीं 60 से लेकर 70 के दशक से क्रिकेटर्स के साथ जुड़ते चले आ रहे हैं। तमन्ना भाटिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उनका नाम विराट कोहली के साथ-साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ जोड़ा गया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 11:30 AM
Tamannaah Bhatia: विराट कोहली से लेकर अब्दुल रज्जाक के साथ जुड़ा नाम, पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की खबरों पर तमन्ना की छूटी हंसी

Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी लव लाइफ को लेकर लाइम लाइट रहती हैं। बीते कुछ समय से वह एक्टर विजय वर्मा के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में थीं। हालांकि, अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है। विजय से पहले तमन्ना का नाम क्रिकेटर विराट कोहली और पाकिस्तानी प्लेयर अब्दुल रज्जाक संग भी जुड़ चुका है। यहां की उनकी शादी की खबरें भी उड़ चुकी हैं। अब सालो बाद एक्ट्रेस ने इस अफवाहों पर रिएक्ट किया है।

तमन्ना ने विराट कोहली संग अपनी अफेयर की खबरों पर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत बुरा लगता है ये सब सुनकर। क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक ही दिन मिली थी। मैं उस शूट के बाद विराट से कभी नहीं मिली। ना मैंने उनसे बात की न हमारे बीच कोई कनेक्शन बना।'

वहीं तमन्ना भाटिया का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक संग भी जोड़ा गया है। अब्दुल संग तो उनकी सीक्रेट शादी तक की खबरों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। इन बातों को हवा तब मिली जब दोनों को एक जूलरी स्टोर पर साथ देखा गया था, जिसके बाद से शादी के कयास लगाए जाने लगे थे।

इस खबर का तमन्ना ने मजाक उड़ाया और खंडन भी किया। उन्होंने हंसते हुए कहा- 'मजाक मजाक में अब्दुल रज्जाक। इंटरनेट एक फन प्लेस बन चुका है मेरे लिए। मेरी तो अब्दुल रज्जाक से शादी तक कराई जा चुकी है। इसके बाद तमन्ना ने कैमरे की तरफ देखते हुए कहा कि- सॉरी अब्दुल रज्जाक सर। आपके दो-तीन बच्चे हैं। मुझे नहीं पता आपकी लाइफ कैसी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें