Get App

TMKOC 4500 Episodes: तारक मेहता शो ने रचा इतिहास, पूरे किए 4500 एपिसोड, जश्न में डूबी टीम

TMKOC 4500 Episodes: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो के 17 साल पूरे हो गए हैं। शो ने हाल में ही 4500 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 3:31 PM
TMKOC 4500 Episodes: तारक मेहता शो ने रचा इतिहास, पूरे किए 4500 एपिसोड, जश्न में डूबी टीम
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने रचा इतिहास

TMKOC 4500 Episodes: तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को लोगों ने काफी प्यार दिया हैं। शो के 17 साल पूरे होने पर टीम ने सेलिब्रेशन किया था। अब शो के 4500 एपिसोड्स पूरे होने पर भी पूरी टीम जश्न मना रही है। प्रोड्यूसर असित मोदी ने टीम के साथ धूमधाम से खुशी मनाई, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 में टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था। अब 2025 तक ये शो चल रहा है और सबको बहुत पसंद भी है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब तक कई कलाकार आए हैं और कई ने शो को अलविदा भी कहा है। लेकिन हर कोई दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। पुराने तारक मेहता से लेकर नए तारक मेहता और दयाबेन जैसे कई कलाकारों को आज भी लोगों खूब सारा प्यार मिल रहा है।

असित मोदी ने सोशल मीडिया पर जश्न की फोटोज शेयर कर फैंस को भी शुक्रिया किया है। फोटोज में पूरी टीम के साथ 4500 एपिसोड्स का केक काटते हुए वह नजर आ रहे हैं। असित मोदी ने फोटोज साझा करते हुए लिखा- एक बीज से शुरू हुआ सपना आज हज़ारों मुस्कुराहटों का बागीचा बन गया है। पहले दिन से जुड़े साथियों, हमारी मेहनती टीम और पर्दे के पीछे के सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। आप दर्शकों के बिना ये सफ़र पूरा नहीं हो पाता। आपका प्यार ही हमारी ताक़त है। आगे भी हंसी, खुशी और सकारात्मकता का ये सफ़र ऐसे ही चलता रहने वाला है। हँसते रहिए, देखते रहिए...

बता दें 4501 एपिसोड का टेलिकास्ट किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर एपिसोड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नए एपिसोड में गोकुलधाम वासियों पर गंभीर आरोप लगते दिख रहे हैं। वहीं दयाबेन की एंट्री में अभी भी संदेह दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें