Get App

Travel Tips: ट्रिप के दौरान ये छोटी-छोटी गलतियां खराब कर सकती हैं आपका मूड, होटल स्टे को परफेक्ट बनाने के लिए जानें ये जरूरी टिप्स

Travel Tips: सफर का असली मजा तभी आता है जब होटल में आरामदायक और परेशानी मुक्त समय बिताया जाए। लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियों की वजह से पूरा ट्रिप खराब हो सकता है। चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी परेशानियां हो सकती हैं और उनसे कैसे बचा जाए।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 16:52
Travel Tips: ट्रिप के दौरान ये छोटी-छोटी गलतियां खराब कर सकती हैं आपका मूड, होटल स्टे को परफेक्ट बनाने के लिए जानें ये जरूरी टिप्स

ट्रिप कैंसिलेशन की नीति न पढ़ना
किसी वजह से ट्रिप कैंसिल करनी पड़े तो फंड वापस मिलना जरूरी है। कई बार होटल की कैंसिलेशन पॉलिसी समझ न पाने की वजह से पैसों का नुकसान हो जाता है। इसलिए बुकिंग से पहले रद्द करने की शर्तें ध्यान से पढ़ें।

कीमतों की तुलना न करना
थोड़ी बचत के चक्कर में होटल की कीमतों की तुलना न करना बड़ी गलतफहमी हो सकती है। कई बार होटल की वेबसाइट और ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल पर अलग-अलग दरें होती हैं। सही कीमत चुनने के लिए तुलना जरूर करें।

चेक-इन और चेक-आउट टाइम का ध्यान न देना
हर होटल का चेक-इन और चेक-आउट समय अलग होता है। बिना समय जाने पहुंचने पर आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए जाकर समय से पहले कन्फर्म कर लें ताकि फ्लेक्सिबिलिटी मिल सके।

कमरे की अधिकतम क्षमता न जानना
ज्यादा लोगों के साथ यात्रा पर हों तो कमरे की अधिकतम क्षमता जरूर जान लें। अक्सर तीन से ज़्यादा लोग एक कमरा शेयर नहीं कर पाते, और अतिरिक्त लोगों के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।

कमरे की सुविधा या टाइप पर ध्यान न देना
धूम्रपान-रहित कमरे, सूर्य की रोशनी की दिशा, या साउंड प्रूफिंग जैसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण पहलू अक्सर अनदेखे रह जाते हैं। इन्हें जानबूझकर बुक करने से बेहतर अनुभव मिलता है।

छुपे हुए शुल्क पर ध्यान न देना
कभी-कभी होटल की बुकिंग के दौरान फीस, पार्किंग चार्ज, इंटरनेट इस्तेमाल या रिजॉर्ट शुल्क की जानकारी छिपी होती है। अंतिम भुगतान के समय यह खर्चा बढ़ा देता है। इसलिए पूरी डिटेल पहले से जानना जरूरी है।

अतिथि समीक्षाएं न पढ़ना
होटल के बारे में अतिथियों की रिव्यू पढ़ना जरूरी है। इससे सेवा का स्तर, साफ-सफाई और वहां के अनुभव का सही अंदाजा मिलता है। ट्रिप के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से बचने में मदद मिलती है।

अतिरिक्त सुविधाओं की जरूरत न समझना
कुछ यात्रियों के लिए वाई-फाई, जिम, पूल जैसी सुविधाएं जरूरी होती हैं। यदि इन्हें ध्यान न दिया जाए तो अनुभव अधूरा रह सकता है। अपनी जरूरत के हिसाब से सुविधाओं की जांच जरूर करें।

होटल से सीधे संपर्क न करना
किसी विशेष मांग या सुविधा के लिए होटल से सीधे संपर्क करना जरूरी होता है। इससे कन्फर्मेशन, विशेष ऑफर या सहूलियत मिल सकती है जो ऑनलाइन बुकिंग में नहीं मिलती। इसे नजरअंदाज न करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें