Get App

The Chase का टीजर आया सामने, धोनी पहली बार दिखेंगे एक्शन हीरो के रूप में...आर माधवन ने भी दिया साथ

The Chase: रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने कैप्टन माही के फैंस के बीच खुशी की लहर ला दी। इस वीडियो के सामने आते ही ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या कैप्टन कूल अब हीरो बनने वाले हैं । आइए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है?

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 8:07 PM
The Chase का टीजर आया सामने, धोनी पहली बार दिखेंगे एक्शन हीरो के रूप में...आर माधवन ने भी दिया साथ

फिल्म अभिनेता आर माधवन ने सोशल मीडिया पर अपने आने वाले प्रोजेक्ट दे चेज का टीजर साझा किया, जिसे देखने के बाद दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया। खास बात यह है कि इस टीजर में भारतीय क्रिकेट के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आ रहे हैं, जो पहली बार एक्शन हीरो के रूप में दिखाई दिए।

द चेज के टीजर ने फैंस को किया खुश

57 सेकंड के इस टीजर में माधवन और धोनी दोनों काले कपड़ों में, सन ग्लासेज पहने और हथियार लिए हुए दिखते हैं, जो एक रहस्यमयी मिशन पर निकल पड़े हैं। इस कहानी में दोनों मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे, जहां धोनी कूल हीरो के रूप में अपने दिमाग का उपयोग करते हैं जबकि माधवन रोमांटिक किरदार में दिल से सोचने वाले के रूप में दिखते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें