Tere Ishk Mein box office collection day 3: धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' ने काफी धूम मचा दी है। हालांकि फिल्म को रिएक्शन मिले-जुले मिले थे, लेकिन इस एक्शन वाली लव स्टोरी ने दर्शकों को शुरुआती वीकेंड में सिनेमाघरों तक खींच लिया है। पहले दिन दमदार कमाई के बाद, फिल्म ने पहले वीकेंड में ताबड़तोड़ नोट छापे हैं।
Sacnilk के नए अपडेट के अनुसार, 'तेरे इश्क में' ने अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन, यानी रविवार को 18.75 करोड़ की कमाई की है। यह शनिवार के 17 करोड़ से थोड़ी बेहतर रही। फिल्म ने 16 करोड़ से ओपनिंग की थी। इस तरह फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 51.75 करोड़ हो गया है।'तेरे इश्क में' ने अब काजोल की 'मां' फिल्म (36.08 करोड़) और तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' (22.45 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
तेरे इश्क में मुक्ति (कृति) और शंकर (धनुष) की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। कॉलेज में शुरू हुई एक प्यारी सी लव स्टोरी में मुक्ति शंकर को छोड़कर किसी और से शादी करने के लिए तैयार हो जाती है। इसके बाद शंकर एक आर्मी पायलट बन जाता है। धनुष और कृति को उनके अभिनय के लिए खूब तारीफ मिल रही हैं। वहीं अयूब के कैमियो के लोग कायल हो गए हैं।
कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दर्शकों के प्यार के लिए शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "मेरा दिल खुशी से भर गया है.. एक कलाकार के लिए सबसे अच्छा एहसास तब होता है जब दर्शक आपके किरदार के अनकहे शब्दों के बीच की हर छोटी-बड़ी भावना से जुड़ जाते हैं। मुक्ति शायद मेरे द्वारा निभाए गए किरदारों में सबसे ज़्यादा पेचीदा किरदार है, और जब उसके दिल की हर धड़कन आपके दिल तक पहुंचती है, तो वह इश्क बन जाता है! इस इश्क के लिए आप सभी का शुक्रिया।"
आनंद एल राय ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है।