Get App

The Bads Of Bollywood Review: आर्यन खान ने पलट दिया बॉलीवुड का पूरा खेल, सीरीज देख नया डायरेक्शन का नहीं होगा एहसास

The Bads Of Bollywood Review: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। सीरीज देखने से पहले एक बार ये रिव्यू जरूर पढ़ लें।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 5:27 PM
The Bads Of Bollywood Review: आर्यन खान ने पलट दिया बॉलीवुड का पूरा खेल, सीरीज देख नया डायरेक्शन का नहीं होगा एहसास
आर्यन खान ने पलट दिया बॉलीवुड का पूरा खेल

सीरीज- बैड्स ऑफ बॉलीवुड

रेटिंग- 3.5 स्टार्स

डायरेक्टर-आर्यन खान

स्टार्स-लक्ष्य, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मोना सिंह, सहर बंबा

The Bads Of Bollywood Review: सीरीज के शुरुआती एपिसोड में समीर वानखेडे़ का मजाक बनाते नजर आते लोग...। एपिसोड में दिखाया जाता है कि वह जानबूझकर बॉलीवुड स्टार्स के पीछे पड़े रहते हैं। वहीं करण जौहर खुद को मूवी माफिया कहते दिखते हैं, ये भी कहते हैं कि वो आउटसाइडर्स से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। शो में पैपराजी को पैसे देकर बुलाने की बात भी की गई है। वहीं नेपोटिज्म का मुद्दा भी उठाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें