सोनम कपूर आहूजा
फैशन आइकन सोनम कपूर आहूजा, जो बिजनेसमैन आनंद आहूजा की पत्नी हैं, भी इस व्रत को महत्व नहीं देतीं। उनके पति खुद व्रत रखने के पक्ष में नहीं हैं, इसलिए सोनम ने भी इसे अपनाया नहीं। उन्हें सोशल मीडिया पर इस वजह से आलोचना भी झेलनी पड़ी।
रत्ना पाठक शाह
अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह, जो नसीरुद्दीन शाह की पत्नी हैं, करवा चौथ को "अंधविश्वास पर आधारित परंपरा" मानती हैं। उन्होंने शिक्षित महिलाओं को इस परंपरा पर फिर से सोचने की सलाह दी है। उनके इस विचार को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद भी हुआ।
ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी इस व्रत को नहीं रखतीं। उनका कहना है कि "किसी के भूखे रहने से किसी की उम्र लंबी नहीं हो सकती।" पर वे इस दिन को पति के साथ समय बिताने को खास मौका मानती हैं।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखतीं। उनका मानना है कि व्रत से ज्यादा जरूरी है एक-दूसरे का साथ देना और सम्मान करना।
हेमा मालिनी
ड्रीम गर्ल कहलाईं हेमा मालिनी, धर्मेंद्र की पत्नी, अक्सर कहती हैं कि वे करवा चौथ का व्रत नहीं रखतीं। उनका मानना है कि पति की लंबी उम्र के लिए वे व्रत के साथ दुआ, सकारात्मक सोच और जीवनशैली को भी जरूरी मानती हैं।
इन अभिनेत्रियों में व्रत को लेकर पूरी तरह से अलग सोच देखने को मिलती है। वे मानती हैं कि प्यार और रिश्ते व्रत से नहीं बल्कि समझदारी, सहमति और सम्मान से मजबूत होते हैं।
समय के साथ समाज में व्रत को लेकर अलग-अलग राय और सोच विकसित हो रही है। कई लोग इसे व्यक्तिगत चुनाव मानते हैं और अपने-अपने तरीके से इस दिन का सम्मान भी करते हैं।