2025 बॉलीवुड के लिए फ्रेश टैलेंट की बौछार वाला साल रहा, जहां स्टार किड्स से लेकर मिस यूनिवर्स तक ने सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री मारी। हिट-फ्लॉप की परवाह किए बिना इनका जलवा ऐसा छाया कि दर्शक सोशल मीडिया पर दीवाने हो गए। जानिए, कौन-कौन सी नई स्टारडम ने दुनिया लूट का प्यार लूटा।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अभिषेक कपूर की फिल्म आजाद से डेब्यू किया। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन राशा की परफॉर्मेंस और डांस मूव्स ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। उनकी दूसरी फिल्म लैके लाईका पहले से ही चर्चा में है और उन्होंने तेलुगु इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है।
चुनिंदा स्टारकिड्स में अहान पांडे का नाम सबसे ऊपर रहा। सैयारा फिल्म से डेब्यू करते ही उन्होंने युवाओं के बीच जबरदस्त क्रेज बना लिया। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और स्टाइल ने उन्हें तुरंत ब्रांड्स का फेवरेट बना दिया। अहान अब कई बड़े प्रोजेक्ट्स और एंडोर्समेंट्स से जुड़े हैं।
बॉलीवुड में आउटसाइडर के तौर पर आईं अनीत पड्डा ने सैयारा से ही धमाकेदार एंट्री की। उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स ने सराहा और उन्हें इस साल के सबसे प्रॉमिसिंग डेब्यू में गिना गया। अनीत ने साबित किया कि टैलेंट स्टारकिड्स से आगे निकल सकता है।
अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने भी आजाद से शुरुआत की। फिल्म की असफलता के बावजूद उन्होंने जल्दी ही दूसरा प्रोजेक्ट साइन कर लिया झलक नाम की हॉरर कॉमेडी।
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर लंबे समय से अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में थीं। 2025 में उन्होंने आखिरकार बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि उनकी पहली फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिली, लेकिन शनाया को फैशन और ग्लैमर की वजह से लगातार मीडिया अटेंशन मिलता रहा।
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी इस साल डेब्यू किया। उनकी फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इब्राहिम की स्क्रीन प्रेज़ेंस को सराहा गया, लेकिन उन्हें अभी अपनी एक्टिंग स्किल्स पर और मेहनत करनी होगी।
2025 का साल बॉलीवुड के लिए नए चेहरों और नई कहानियों का रहा। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नामों ने इंडस्ट्री में नई ऊर्जा भरी, जबकि राशा, अमन, शनाया और इब्राहिम ने अपने-अपने अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींचा।