कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अनोखे टाइटल वाली रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' थिएटर्स में क्रिसमस 2025 को रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से पीछे रही। अब फैंस इसके डिजिटल डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, जो थिएट्रिकल क्रेडिट्स में ही कन्फर्म हो चुका है।
OTT रिलीज की संभावित तारीखें
फिल्ममेकर्स ने अभी आधिकारिक डेट अनाउंस नहीं की, लेकिन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक 6-8 हफ्तों बाद OTT पर आना तय है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 5 फरवरी 2026 से प्रीमियम रेंटल विंडो खुलेगी, और 19 फरवरी से सब्सक्राइबर्स फ्री में देख सकेंगे। यह स्ट्रैटेजी बॉक्स ऑफिस को पूरा समय देती है। दर्शक घर बैठे इस मजेदार लव स्टोरी को एंजॉय कर पाएंगे।
क्रिसमस लॉन्ग वीकेंड के बावजूद फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ कमाए। रणवीर सिंह की 'धुरंधर' (2025 की हिटेस्ट फिल्म) और हॉलीवुड की 'अवतार: फायर एंड ऐश' से टक्कर लेनी पड़ी। आठ दिनों में कुल 30.20 करोड़ का कलेक्शन हुआ, जो फ्लॉप कैटेगरी में आता है। समीक्षकों ने स्टोरी को प्रेडिक्टेबल बताया, लेकिन कार्तिक-अनन्या की केमिस्ट्री को सराहा।
फिल्म की खासियतें और स्टार कास्ट
सामीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आधुनिक रिलेशनशिप्स और मैरिज नॉर्म्स पर हल्के-फुल्के अंदाज में बात करती है। कार्तिक और अनन्या की जोड़ी 'पति पत्नी और वो' के बाद दोबारा स्क्रीन शेयर कर रही। सपोर्टिंग कास्ट में मजेदार कैरेक्टर्स हैं, जो कॉमेडी को बूस्ट देते। OTT पर रिलीज होते ही यह वेलेंटाइन स्पेशल बन सकती है।