Get App

Chinki Minki: जुड़वा बहनें चिंकी-मिंकी के रास्ते हुए अलग, 'कपिल शर्मा शो' की फेमस जोड़ी ने किया बड़ा ऐलान

Chinki Minki Announce Split: चिंकी-मिंकी के नाम से मशहूर सुरभि और समृद्धि मेहरा ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे अब प्रोफेशनल तौर पर अलग-अलग काम करेंगी। सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीतने वाली इन जुड़वा बहनों को लोंग साथ नहीं देख पाएंगे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 6:48 PM
Chinki Minki: जुड़वा बहनें चिंकी-मिंकी के रास्ते हुए अलग, 'कपिल शर्मा शो' की फेमस जोड़ी ने किया बड़ा ऐलान

Chinki Minki Announce Split: टीवी की फेमस जुड़वा बहनों की जोड़ी अब साथ नहीं दिखने वाली है। सुरभि और समृद्धि मेहरा , जिन्हें वायरल चिंकी-मिंकी के नाम से भी जाना जाता है, वो अब ऑफिशियली अलग हो गई हैं। कई सालों से दोनों सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रही थी। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करके चौंकाने वाली खबर बताई है। इस खबर से उनके फैंस भावुक हो गए। दोनों ने अनाउंस किया कि अब वे साथ में प्रोफेशनल काम नहीं करने वाली हैं।

इंस्टाग्राम दोनों ने एक पोस्ट किया है। उनके शेयर किए गए नोट में लिखा है, 'भारी मन से हम बता रहे हैं कि हम अब जोड़ी के रूप में अपने रास्ते अलग कर चुके हैं। हमने यहां से अपने व्यक्तिगत सफर पर चीजों का पता लगाने का फैसला कर लिया है।' बहनों की यह जोड़ी 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आई थी और यहीं से इन्हें पहचान मिली थी।

पोस्ट के कैप्शन में बहनों ने अपने दर्शकों के प्यार और समर्थन देने की भी अपील की है। दोनों बहनों ने लिखा, 'हमने जो कुछ भी शेयर किया है उसके लिए आभारी हैं और आगे जो कुछ भी है उसके लिए एक्साइटेड हैं। अपने प्यार और आशीर्वाद से हम दोनों का उत्साह आप सब बढ़ाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें