Chinki Minki Announce Split: टीवी की फेमस जुड़वा बहनों की जोड़ी अब साथ नहीं दिखने वाली है। सुरभि और समृद्धि मेहरा , जिन्हें वायरल चिंकी-मिंकी के नाम से भी जाना जाता है, वो अब ऑफिशियली अलग हो गई हैं। कई सालों से दोनों सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रही थी। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करके चौंकाने वाली खबर बताई है। इस खबर से उनके फैंस भावुक हो गए। दोनों ने अनाउंस किया कि अब वे साथ में प्रोफेशनल काम नहीं करने वाली हैं।
