Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। 2025 में लगातार रिलीज़ के बाद, अब 2026 में वह और भी ज़्यादा शानदार किरदारों के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाली हैं। पीरियड ड्रामा से लेकर माइथोलॉजिकल हॉरर तक, तमन्ना हर तरह के किरदारों में खुद को साबित करती नज़र आएंगी। उनकी आने वाली फिल्में साफ दिखाती हैं कि 2026 क्यों तमन्ना भाटिया का साल होने वाला है।
