Get App

Tamannaah Bhatia: वी. शांताराम से रेंजर तक, 2026 में दिखेंगी तमन्ना भाटिया की दमदार परफॉर्मेंस

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। 2025 में लगातार रिलीज़ के बाद, अब 2026 में वह कई ऑइकॉनिक किरदारों के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाली हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 3:45 PM
Tamannaah Bhatia: वी. शांताराम से रेंजर तक, 2026 में दिखेंगी तमन्ना भाटिया की दमदार परफॉर्मेंस
2026 में दिखेंगी तमन्ना भाटिया की दमदार परफॉर्मेंस

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। 2025 में लगातार रिलीज़ के बाद, अब 2026 में वह और भी ज़्यादा शानदार किरदारों के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाली हैं। पीरियड ड्रामा से लेकर माइथोलॉजिकल हॉरर तक, तमन्ना हर तरह के किरदारों में खुद को साबित करती नज़र आएंगी। उनकी आने वाली फिल्में साफ दिखाती हैं कि 2026 क्यों तमन्ना भाटिया का साल होने वाला है।

वी. शांताराम

‘बाहुबली’ के बाद तमन्ना भाटिया अब पीरियड ड्रामा में नज़र आएंगी। फिल्म ‘वी. शांताराम’ में वह दिग्गज अभिनेत्री जयश्री का किरदार निभा रही हैं, जो भारतीय सिनेमा की शुरुआती और अहम हस्तियों में से एक थीं। वह वी. शांताराम की दूसरी पत्नी भी थीं। फिल्म का पोस्टर यह साबित करता है कि इस किरदार के लिए तमन्ना से बेहतर चुनाव मुश्किल था।

Vvan- Force of the Forrest

सब समाचार

+ और भी पढ़ें