एसएस राजामौली की फिल्मों ने हमेशा ही भारतीय सिनेमा में एक अलग छाप छोड़ी है। ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसी फिल्में न केवल दर्शकों के बीच हिट हुईं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचाया और 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर कई रिकॉर्ड स्थापित किए। उनकी फिल्मों की खासियत सिर्फ बड़ी कहानी या दमदार एक्शन ही नहीं है, बल्कि उनका ‘लार्जर देन लाइफ’ अंदाज और ग्रैंड विजुअल्स हैं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। अब राजामौली अपने नए प्रोजेक्ट ‘वाराणसी’ के साथ वापसी कर रहे हैं, जो इस समय फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू और बॉलीवुड क्वीन प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं।
फैंस के बीच उत्सुकता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि फिल्म का बजट क्या होगा, क्योंकि रिपोर्ट्स में इसे लगभग 1300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ये संख्या भारतीय सिनेमा के लिए नए रिकॉर्ड की ओर इशारा करती है और फिल्म के ग्रैंड पैमाने की झलक देती है।
‘वाराणसी’ का ग्लैमरस टाइटल इवेंट
कुछ दिन पहले ही फिल्म का टाइटल ‘वाराणसी’ घोषित हुआ और हैदराबाद में इसका भव्य इवेंट आयोजित किया गया। इस इवेंट में पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही और फैंस की भारी भीड़ ने उत्साह बढ़ा दिया। साथ ही, फिल्म के किरदारों की झलक भी पहली बार सामने आई।
फिल्म के बजट पर अभी तक मेकर्स ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इसका जिक्र किया। कपिल शर्मा ने कहा कि राजामौली और प्रियंका दोनों ही बड़े पैमाने की फिल्में करते हैं, और सुना है कि इस बार फिल्म का बजट लगभग 1300 करोड़ रुपये है।
प्रियंका मुस्कुराते हुए इस खबर को स्वीकार करती हैं। कपिल शर्मा ने मजाक में पूछा कि क्या इतने बड़े बजट में सिर्फ फिल्म बनेगी या वाराणसी के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। प्रियंका ने हंसते हुए कहा, “क्या कहने की कोशिश कर रहे हो कि आधा बजट मेरे बैंक अकाउंट में गया है?” इसके बाद कपिल और नवजोत के सवालों पर भी उन्होंने चुटीले अंदाज में जवाब दिया।
भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे महंगी फिल्म
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका को इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये फीस मिलने की संभावना है, जिससे वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हो सकती हैं। बजट की बात करें तो ‘वाराणसी’ की लागत राजामौली की फिल्म के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी है। सिर्फ रणबीर कपूर की ‘रामायणम्’ ही इससे ऊपर है, जिसकी लागत दोनों पार्ट्स मिलाकर लगभग 4000 करोड़ रुपये बताई गई है। फिल्म की रिलीज मार्च, 2027 में होने की उम्मीद है।