साल 2025 अक्षय खन्ना के लिए किसी टर्निंग प्वाइंट से कम नहीं रहा। साल की शुरुआत में औरंगजेब के लुक में उन्होंने दर्शकों को चौंका दिया, और अब ‘धुरंधर’ में अपने दमदार अभिनय से बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया। अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत लिया, और सोशल मीडिया पर उनके हर सीन की खूब चर्चा हुई। अब खबर है कि अक्षय खन्ना 29 साल बाद सनी देओल के साथ बड़े परदे पर लौटने वाले हैं। दोनों पहले 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ में नजर आए थे, और उस जोड़ी की केमिस्ट्री आज भी दर्शकों के जहन में ताजा है। मीडिया और फैंस में इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्सुकता है।
सूत्रों की मानें तो दोनों का नया प्रोजेक्ट ‘इक्का’ एक एक्शन-क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अक्षय खन्ना, सनी देओल के अलावा दिया मिर्जा और संजीदा शेख भी अहम भूमिका में होंगे। यह फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिससे फैंस को साल 2026 की शुरुआत में बड़ा सरप्राइज मिलने की संभावना है।
‘बॉर्डर’ की जोड़ी फिर साथ?
अक्षय और सनी ने आखिरी बार 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ में साथ काम किया था, जो जेपी दत्ता निर्देशित थी। अब दोनों को लेकर चर्चा है कि वे अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘इक्का’ में एक साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। रेडिट पर वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया गया है कि दोनों ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
‘इक्का’ एक्शन-क्राइम थ्रिलर
फिल्म ‘इक्का’ को सीधे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसमें अक्षय खन्ना और सनी देओल के अलावा दिया मिर्जा और संजीदा शेख भी अहम भूमिका निभाएंगी। फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्देशित कर रहे हैं और अनुमान है कि प्रीमियर साल 2026 में होगा।
सनी देओल फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार की भी इसी नाम से अलग फिल्म आने की खबरें हैं, जो इंटरनेट पर चर्चा में हैं।