Vicky Kaushal: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर छावा ने इस साल की सबसे ज्यादा कमाई की थी, जिसका रिकॉर्ड धुरंधर ने कुछ ही दिनों में तोड़ दिया है। रिलीज के 16 दिन बाद भी धुरंधर की कमाई आसमान छू रही है और इसकी सफलता का शोर दुनियाभर में है। इस बीच विक्की ने फिल्म की सफलता पर बड़ी बात कह दी है।
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई धुरंधर का डायरेक्शन आदित्य धर ने किया है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा सारा अर्जुन, राकेश बेदी, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर माधवन और संजय दत्त जैसे एक्टर ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है।
धुरंधर की सफलता के बाद कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या मेकर्स बॉक्स ऑफिस सक्सेस के लिए देशभक्ति से भरी फिल्मों को बना रहे हैं। हाल ही में विक्की कौशल से भी कुछ ऐसा ही सवाल पूछा गया कि क्या देशभक्ति बॉक्स ऑफिस सक्सेस का फॉर्मूला बन चुका है। इस पर विक्की ने इसे डिसरिस्पेक्ट कहा।
देशभक्ति को सक्सेस का फॉर्मूला बताने पर विक्की कौशल ने अपनी बात कही । एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में विक्की ने कहा, "मुझे लगता है कि देशभक्ति को कोई फॉर्मूला कैसे कह सकता है। इसे फॉर्मूला कहना इस भावनाओं का अपमान है। देशभक्ति हमारा सच है, जिसे हम अपनी फिल्मों, साहित्य और खेल के जरिए दुनिया को दिखाते हैं।"
विक्की कौशल बोले, "यह वह तरीका है जिससे हम अपनी बात दुनिया के सामने रखते हैं और कह सकते हैं कि हमें अपने देश की विविधता, विरासत और सच्चाई से प्यार करते हैं और उस पर गर्व है। मुझे बहुत गर्व है कि मैं इस बड़े पल का हिस्सा हूं, जहां हम बिना किसी डर के ग्लोबल मैप पर भारत को रिप्रेजेंट करते हैं।
छावा की सक्सेस के बाद विक्की कौशल इन दिनों बिग बैनर की फिल्म लव एंड वॉर (Love and War) की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी लीड रोल में हैं।