Amitabh Bachchan-Shatrughan Sinha: अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा अपने समय के दो सबसे बड़े सितारे थे। ये दोनों एक्टर कभी करीबी दोस्त हुआ करते थे। हालांकि एक समय के बाद उनके बीच दूरियां बढ़ गई। एक पुराने इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने उनके और अमिताभ बच्चन की दोस्ती को लेकर कई बड़ी बातें कही थी। वीडियो में वो ये कहते दिख रहे हैं कि, कैसे अमिताभ बच्चन के बढ़ते स्टारडम और बॉलीवुड में कास्टिंग पॉलिटिक्स के शुरू होने के साथ ही उनकी दोस्ती धीरे-धीरे खत्म हो गई। शत्रुघ्न सिन्हा ने उस इंटरव्यू में मूवी निर्माताओं द्वारा उन्हें दरकिनार किए जाने और अमिताभ के उनके साथ न काम करने तक, कई बड़े दावे किए हैं।