बिग बॉस 19 में एक नया मसाला तब जुड़ा जब तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच बढ़ती नजदीकियां चर्चा का विषय बन गईं। शो में जहां कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और टकराव हो रहे हैं, वहीं तान्या और अमाल ने एक-दूसरे के लिए दोस्ती से बढ़कर अपनापन दिखाना शुरू कर दिया है। तान्या को अमाल के साथ गहरी केमिस्ट्री की वजह से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा मिल रही है।