Akshaye Khanna: जब अक्षय खन्ना की फीमेल फैंस ने ठुकराया था नवाजुद्दीन सिद्दीकी से शादी का ऑफर

Akshaye Khanna: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना का फिल्म 'मॉम' के प्रमोशन के समय का एक इंटरव्यू इंटरनेट पर फिर से वायरल हो गया है। इसमें नवाज खुलासा करते दिख रहे हैं कि अक्षय की फीमेल फैंस उनके लिए कितनी लॉयल हैं।

अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 4:48 PM
Story continues below Advertisement
जब अक्षय खन्ना की फीमेल फैंस ने ठुकराया था नवाजुद्दीन सिद्दीकी से शादी का ऑफर

Akshaye Khanna: जब से अक्षय खन्ना का फिल्म 'धुरंधर' का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तब से वो इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं। नेटिज़न्स उन्हें देखकर दीवाने हो रहे हैं और अब अक्षय के पुराने इंटरव्यू और वीडियो खोज रहे हैं जिनमें वो अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं।

इस बीच एक इंटरव्यू में अक्षय, दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 2017 में आई फिल्म 'मॉम' के प्रमोशन के दौरान का वायरल हो रहा है। यह फिल्म श्रीदेवी की 2018 में अचानक हुई मौत से पहले उनकी आखिरी फिल्म थी। इस वीडियो में नवाजुद्दीन ने बताया कि जिन लड़कियों ने उनके शादी का ऑफर ठुकराया था, वे सभी अक्षय की फैन थीं!

एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में, जिसमें अक्षय खन्ना और श्रीदेवी उनके बगल में बैठे थे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साझा किया था, "अक्षय जी के साथ काम करने का मेरा ये था कि मैं, एक बात बता देना चाहता हूं... मैं बहुत कोशिश कर रहा था शादी करने की, मैं हर जगह से रिजेक्ट हो रहा था। लड़कियों को मनाने की कोशिश कर रहा था।" वहां से भी रिजेक्ट हो रहा था। तो वो सारी लड़कियों से मैंने पूछा, किस तरह के लड़के को तुम पसंद करती हो। खास बात थी कि सब अक्षय खन्ना की फैन थीं।


इस क्लिप में अक्षय ने बड़ी चालाकी से नवाज को रोका और पूछा, "थी?" यह सुनकर नवाजुद्दीन ने खुद को सुधारते हुए कहा, "है! अभी भी है। आप ज्यादा काम नहीं करते, तो वो सारी.... 6-7 साल पहले की बात है। लेकिन वो सब चाहते हैं, हर आदमी चाहता है कि अक्षय फिर से काम करें... बहुत कम आते हैं, असल में बहुत चूजी हैं ये। लेकिन हमारी सबकी दुआ है कि बार-बार फिल्में करें और लोगों को दीवाना बनाते रहें।"

Nawazuddin telling Akshaye about his huge female fan following & Akshaye aura Farming as usual byu/EstablishmentAny6339 inBollyBlindsNGossip

इस वायरल इंटरव्यू क्लिप के कमेंट सेक्शन में एक नेटिजन ने लिखा, “फिल्म 'मॉम' के प्रमोशनल इंटरव्यू देखने में बहुत अच्छे लगे। तीन शानदार लोग, कभी एक-दूसरे की बात नहीं काटते, बेहतरीन अभिनेता, और सच्ची बातें बताते हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “हाहा, नवाज़ के गलती से 'थी' बोल देने और उसे सुधारने पर उनका रिएक्शन! उनकी कॉमिक टाइमिंग वाकई कमाल की है और उन्हें जल्द ही कोई कॉमेडी फिल्म करनी चाहिए।”

इसके बाद अक्षय 19 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म 'धुरंधर 2' में रहमान डकैत के किरदार में वापसी करेंगे। इसके अलावा, उनकी आने वाली फिल्मों में 'महाकाली' भी है, जिसमें वे शुक्राचार्य के रूप में नजर आएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।