ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच दिवंगत अभिनेता इरफान खान का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर इरफान का यह वीडियो एक पाकिस्तानी पत्रकार को दिए गए मजेदार जवाब की वजह से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी पत्रकार को जब इरफान ने दिया था जवाब
वीडियो में पत्रकार कहता है, "नमस्ते इरफान भाई, पाकिस्तान में आपके बहुत से प्रशंसक हैं। मैं चाहता हूं कि आप कभी पाकिस्तान आ सकें, ये हमारे लिए बड़ी खुशी होगी।" इस पर इरफान मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, "मैं जाऊंगा तो वापस आऊंगा कि नहीं?" उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। इस हल्के-फुल्के अंदाज़ ने एक बार फिर लोगों को उनकी शानदार शख्सियत की याद दिला दी है।
पाकिस्तानी कंटेंट पर भी लगाम
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारत में चल रहे सभी ओटीटी और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को पाकिस्तान की फिल्मों, गानों, वेब सीरीज और दूसरे डिजिटल कंटेंट को तुरंत हटाना होगा। मंत्रालय ने कहा कि यह कदम देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है और इसका तुरंत पालन किया जाए।
सरकार की नई गाइडलाइन के बाद, फवाद खान, माहिरा खान और मावरा होकेन जैसे मशहूर पाकिस्तानी कलाकारों की तस्वीरें बॉलीवुड कंटेंट से हटा दी गई हैं। उदाहरण के तौर पर, फिल्म "रईस" के म्यूजिक एल्बम में अब सिर्फ शाहरुख खान नजर आते हैं, जबकि माहिरा खान के सारे सीन हटा दिए गए हैं। इसी तरह, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर "कपूर एंड संस" के पोस्टर से फवाद खान की तस्वीर भी हटा दी गई है।
पाकिस्तान बॉर्डर पर पतंग उड़ाने की बात
बता दें कि इरफान खान ने 2017 की चर्चित फिल्म "हिंदी मीडियम" में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के साथ काम किया था और उनकी ये साझेदारी आज भी सराही जाती है। इरफान की अदायगी और सोच ने हमेशा सीमाओं से आगे जाकर लोगों के दिलों को छुआ है। 2022 में एक इंटरव्यू में, अभिनेता शशांक अरोड़ा ने फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स के सेट से एक मज़ेदार किस्सा सुनाया। हमेशा हंसमुख और चंचल रहने वाले इरफान खान अचानक भारत-पाकिस्तान सीमा पर "पतंग उड़ाने" के लिए जाने की बात करते थे और हँसते हुए कहते थे, "कोई पतंग तो नीचे गिरा देगा।" बता दें कि इरफान का 29 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया, लेकिन उनकी बातें और उनकी इंसानियत आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।