'सुबह उठा तो पता चला वह...' दिव्या भारती की मौत से टूट गए थे शाहरुख खान, खुद बताई थी ये बात

Divya Bharti: दिव्या भारती बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं। सिर्फ 19 साल की उम्र में उनके अचानक निधन से पूरा देश हैरान रह गया। शाहरुख खान ने अपनी पहली फिल्म 'दीवाना' में दिव्या के साथ काम किया था। शाहरुख खान आज भी दिव्या भारती को याद करते हुए उनकी काफी तारीफ करते हैं

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
शाहरुख खान आज भी दिव्या भारती को याद करते हुए उनकी काफी तारीफ करते हैं

Divya Bharti: दिव्या भारती बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक थीं। दिव्या भारती महज 19 साल की उम्र में 5 अप्रैल 1993 दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरा देश हैरान था। लोग आज ही दिव्या भारती को याद करते हैं। इतनी कम उम्र में भी उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बना ली थी। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने दिव्या भारती के साथ अपनी पहली फिल्म 'दीवाना' (1992) में साथ में काम किया था।

शाहरुख खान आज भी दिव्या भारती को याद करते हुए उनकी काफी तारीफ करते हैं। शाहरुख खान ने दिव्या भारती को याद करते हुए एक बार कहा था, "एक शानदार एक्ट्रेस थीं। वो बाकी कलाकारों से बिल्कुल अलग थीं, जैसे मैं खुद को अलग मानता था।"

दिव्या भारती ने क्या कहा था


एनडीटीवी के एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने दिव्या भारती को याद करते हुए कहा था कि वो खुद एक "सीरियस स्वभाव वाले इंसान" हैं, जबकि दिव्या "बिलकुल मस्तमौला और मजेदार लड़की" थीं। शाहरुख ने बताया, "मुझे याद है कि मैं सी रॉक होटल से बाहर आ रहा था और दिव्या से मिला। उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा, 'तुम सिर्फ एक एक्टर नहीं हो, तुम तो एक इंस्टीट्यूशन हो।' उनकी ये बात मुझे बहुत छू गई... उस समय मुझे इसका गहरा मतलब समझ आया।"

दिव्या की मौत के समय दिल्ली में शाहरुख

शाहरुख खान ने बताया कि, जब उनको दिव्या भारती की मौत की खबर मिली, उस समय वह दिल्ली में थे और ये सुनकर उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा था। शाहरुख ने बताया, "मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करता हूं। उस वक्त मैं दिल्ली में सो रहा था और मेरा गाना 'ऐसी दीवानगी' (फिल्म दीवाना से) रेडियो पर बज रहा था। मुझे लगा कि अब मैं बड़ा स्टार बन गया हूं। लेकिन जब सुबह उठा, तो पता चला कि दिव्या की मौत हो गई है। वो खिड़की से गिर गई थीं। ये मेरे लिए बहुत बड़ा सदमा था, क्योंकि मुझे लगता था कि मुझे उनके साथ एक और फिल्म करनी थी।"

इन फिल्मों में नजर आई थी एक्ट्रेस

दिव्या भारती ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'नीला पेन्ने' (1990) से की थी। इसके बाद वो तेलुगु फिल्म 'बोब्बिली राजा' (1990) से काफी फेमस हुईं। उन्होंने 'राउडी अल्लुडु' (1991) में चिरंजीवी और 'असेंबली राउडी' (1991) में मोहन बाबू जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया। बॉलीवुड में उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म 'विश्वात्मा' (1991) से अपना डेब्यू किया। इसके बाद वो 'बलवान', 'शोला और शबनम' और 'दिल ही तो है' जैसी फिल्मों में नजर आईं।

Chhaava OTT Release: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी 'छावा', जानें कब और कहां होगी रिलीज?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 07, 2025 6:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।