अमिताभ बच्चन और रेखा—ये दो नाम आते ही बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक अपने आप जहन में उभर आती है। दशकों बीत जाने के बाद भी इन दोनों को लेकर चर्चाओं का बाजार आज भी उतना ही गर्म है। पर्दे पर उनकी जोड़ी ने जितना जादू बिखेरा, उतनी ही सुर्खियां उनकी निजी जिंदगी ने भी बटोरीं। फिल्मों में नजर आने वाली उनकी गहरी केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया, तो वहीं रियल लाइफ में उनकी नजदीकियों की कहानियां इंडस्ट्री के गलियारों में खूब गूंजती रहीं। अफेयर की खबरें बार-बार सामने आईं, लेकिन अमिताभ और रेखा दोनों ने ही कभी खुलकर अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। यही चुप्पी शायद उनकी कहानी को और रहस्यमय बनाती है।
समय के साथ हालात बदले, रास्ते अलग हुए, लेकिन आज भी जब इन दोनों का जिक्र होता है, तो पुरानी यादें और अधूरी दास्तानें ताजा हो जाती हैं। ये कहानी सिर्फ दो सितारों की नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे अनकही मोहब्बतों में से एक मानी जाती है।
‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सुहाग’ जैसी फिल्मों में साथ काम करने के दौरान अमिताभ और रेखा की केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। कैमरे के पीछे भी दोनों के करीब होने की बातें होती रहीं, लेकिन ये रिश्ता कभी सार्वजनिक नहीं हो सका।
दोस्त ने खोला रिश्ते के टूटने का राज
अब सालों बाद लेखिका और फैशन डिजाइनर बीना रमानी ने इस अधूरी कहानी पर से पर्दा उठाया है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बीना ने बताया कि रेखा उनकी बेहद करीबी दोस्त थीं और उनकी जिंदगी एक वक्त में पूरी तरह अमिताभ बच्चन के इर्द-गिर्द घूमती थी।
‘आत्मिक रिश्ता’ मानती थीं रेखा
बीना के मुताबिक, रेखा खुद कहा करती थीं कि वो आत्मिक रूप से अमिताभ की हैं और अमिताभ भी आत्मिक रूप से उनके। इसके बावजूद रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की, जिसने सभी को चौंका दिया।
बीना ने आगे बताया कि मैंने ही उनकी मुलाकात मुकेश से करवाई थी। अमिताभ के राजनीति में आने के बाद हालात बदल गए। वो एक सार्वजनिक शख्सियत बन चुके थे और शायद उन्होंने रेखा को साफ कह दिया था कि ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता। दोनों के बीच की मोहब्बत सार्वजनिक रूप नहीं ले सकती थी, और यहीं से उनकी राहें जुदा हो गईं।
रेखा ने भी जताया था सम्मान
रेखा ने भी एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए कहा था कि वो इतने अच्छे इंसान हैं कि कोई भी लड़की उन्हें पसंद कर सकती है और उनसे प्यार कर बैठती है।