Haq OTT Release: यामी गौतम की सुपरहिट फिल्म हक ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं फिल्म

Haq OTT Release: यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इसे ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया है।

अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 2:11 PM
Story continues below Advertisement
यामी गौतम की सुपरहिट फिल्म हक ओटीटी पर हुई रिलीज

Haq OTT Release: यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'हक' आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हो गई है। शुक्रवार को यामी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि उनकी फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यामी ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "अब NetflixIndia पर स्ट्रीम हो रही है HAQ।"

हक फिल्म नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी शाजिया (यामी गौतम धर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी एक अमीर वकील अब्बास खान (इमरान हाशमी) से हुई है। अब्बास अचानक दूसरी पत्नी को घर ले आता है और शाजिया को तीन तलाक देकर उससे अपना रिश्ता तोड़ देता है। इसके बाद फिल्म शाजिया के अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी लड़ाई पर बेस्ड है। शीबा चड्ढा और वर्तिका सिंह ने यामी गौतम और इमरान हाशमी के साथ महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

जंगली पिक्चर्स द्वारा इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के सहयोग से निर्मित, हक फिल्म ने लोगों का दिल जीता है। यामी गौतम और इमरान हाशमी के दमदार अभिनय से सजी यह फिल्म जेंडर और न्याय के मुद्दों पर रोशनी डालती है, साथ ही भारत के बदलते सामाजिक-कानूनी तरीकों को दिखाती है।


हक को सभी तरफ से काफी सकारात्मक समीक्षाएं मिलीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये ही कमाए।

इससे पहले, यामी गौतम ने भी हक की सकारात्मक समीक्षाओं के बारे में बात करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, “लोगों के बीच चर्चा की ताकत। कोई छल या कोई चालबाजी नहीं। सीधे हमारे दिल से दर्शकों तक। व्यापार और मीडिया के नजरिए से भी, मुझे बहुत सकारात्मकता महसूस हो रही है कि वे ‘हक’ जैसी फिल्म को सफल देखना चाहते हैं। यह एक दुर्लभ घटना है और मैं इस पल को जीवन भर संजो कर रखूंगी।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।