Zubeen Garg Last Rites: जुबीन गर्ग (Zubeen Garg), मशहूर असमीस और बॉलीवुड सिंगर का निधन होने जाने से उनके फैंस काफी दुखी हैं। उन्होंने हिंदी समेत तमाम भाषा में गाना गाकर लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई थी। 19 सितंबर को उनकी अचानक मौत की खबर ने पूरे देश को झटका दिया है। 52 साल के जुबीन के जाने से फैंस बेहद दुखी हैं।