Credit Cards

कमर दर्द इतना बढ़ा कि उठना-बैठना मुश्किल? ये 7 योगासन फटाफट देंगे राहत

yoga for back pain: आजकल लंबे समय तक गलत पोज़िशन में बैठना, झुककर काम करना या भारी सामान उठाना आम है। इसकी वजह से कमर दर्द एक सामान्य समस्या बन गई है। ऐसे में योगासन बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। ये मांसपेशियों को आराम देते हैं, रीढ़ मजबूत करते हैं और दर्द में राहत पहुंचाते हैं

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 10:08 AM
Story continues below Advertisement
yoga for back pain: वज्रासन में बैठकर दोनों हाथों को पीछे की ओर जमीन पर टिकाते हुए आगे झुकें और सिर को जमीन पर रखें।

आजकल अधिकतर लोग लंबे समय तक कंप्यूटर या मोबाइल पर काम करते हैं, झुककर काम करते हैं या भारी सामान उठाते हैं। इसके चलते कमर दर्द जैसी समस्याएं आम हो गई हैं, जो न केवल दिनभर असहज महसूस कराती हैं बल्कि काम करने की क्षमता को भी प्रभावित करती हैं। लगातार गलत पोजिशन में बैठना या खड़ा होना रीढ़ की हड्डी और मांसपेशियों पर दबाव डालता है, जिससे दर्द और अकड़न बढ़ जाती है। इस स्थिति में योगासन एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय साबित होते हैं। योग के नियमित अभ्यास से मांसपेशियां मजबूत और लचीली बनती हैं, रीढ़ की हड्डी की ताकत बढ़ती है और दर्द में राहत मिलती है।

इसके अलावा, योग रक्त संचार को सुधारता है, तनाव कम करता है और पूरे शरीर को ऊर्जा और संतुलन प्रदान करता है। यही कारण है कि कमर दर्द से राहत के लिए योग को अपनाना बेहद लाभकारी है।

  1. ताड़ासन

सीधे खड़े होकर हाथों को ऊपर उठाएं। ताड़ासन करने से कमर की मांसपेशियों को राहत मिलती है और दर्द में आराम मिलता है।

  1. शलभासन


शलभासन या टिड्डी आसन में पेट के बल लेटकर दोनों पैरों और छाती को ऊपर उठाया जाता है। इससे पीठ की मांसपेशियां मजबूत और लचीली बनती हैं। नियमित अभ्यास से कमर दर्द में काफी आराम मिलता है।

  1. भुजंगासन

भुजंगासन करने के लिए पेट के बल लेटें और हाथों को कंधों के पास रखें। धीरे-धीरे शरीर को ऊपर उठाएं। ये आसन न केवल कमर दर्द में राहत देता है बल्कि पाचन क्रिया सुधारता है और वजन नियंत्रित करने में भी सहायक है।

 4. बालासन

वज्रासन में बैठकर दोनों हाथों को पीछे की ओर जमीन पर टिकाते हुए आगे झुकें और सिर को जमीन पर रखें। ये आसन कंधों, पीठ, कमर और कूल्हों को आराम देता है और मानसिक तनाव को भी कम करता है।

  1. मार्जरी आसन

वज्रासन में बैठकर हाथों पर हल्का भार डालते हुए हिप्स को ऊपर उठाएं और घुटनों पर 90 डिग्री का कोण बनाएं। ये आसन रीढ़ की हड्डी, गर्दन और पीठ को लचीला बनाता है और दर्द को कम करता है।

  1. अर्धमत्स्येन्द्रासन

इस आसन को करने के लिए जमीन पर दंडासन में बैठें, बाएं पैर को मोड़ें और दाएं घुटने को ऊपर से लाकर बाएं पैर के पास रखें। ये आसन कमर, कंधों और गर्दन की अकड़न को कम करता है और मांसपेशियों में लचीलापन बढ़ाता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

सुबह उठते ही खाएं 1 मुट्ठी मखाना, वजन घटेगा तेजी से, जानें सेवन का सही तरीका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।