Credit Cards

weight loss: वजन कम करने का आसान तरीका! रोज एक कटोरी ये फल खाएं और पाएं शानदार रिजल्ट

papaya for weight loss: आजकल लोग हेल्दी रहने के लिए महंगे सुपरफूड्स लेते हैं, लेकिन पपीता इससे सस्ता और ज्यादा फायदेमंद है। विटामिन C, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और पाचक एंजाइम से भरपूर यह फल वजन घटाने, पाचन सुधारने, ब्लड प्रेशर कंट्रोल और स्किन ग्लो के लिए बेहतरीन है। पका या कच्चा, दोनों लाभकारी हैं

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 8:32 AM
Story continues below Advertisement
papaya for weight loss: पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम खाने को तेजी से पचाने में मदद करता है।

आजकल ज्यादातर लोग हेल्दी रहने के लिए अलग-अलग तरह के सुपरफूड्स का सहारा लेते हैं। कोई महंगे सीड्स खरीदता है, तो कोई ग्रीन टी या न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट पर पैसे खर्च करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा फल भी है जो इन महंगे सुपरफूड्स से कम नहीं, बल्कि कई मामलों में ज्यादा फायदेमंद है? यह फल न सिर्फ पोषण से भरपूर है बल्कि सस्ता भी है और हर मौसम में आसानी से बाजार में मिल जाता है। हम बात कर रहे हैं पपीते (Papaya) की, जो सेहत के लिए किसी जादुई फल से कम नहीं है। इसमें विटामिन C, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और पाचक एंजाइम पाए जाते हैं, जो शरीर को अंदर से हेल्दी रखते हैं।

पपीता पाचन को दुरुस्त करता है, वजन घटाने में मदद करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है। यही वजह है कि इसे डाइट में शामिल करना हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद माना जाता है।

वजन घटाने में मददगार


वजन कम करना चाहते हैं तो पपीता आपकी डाइट का परफेक्ट पार्टनर हो सकता है। इसमें कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है, जो लंबे समय तक पेट भरा महसूस कराता है। इससे बार-बार भूख नहीं लगती और ओवरईटिंग से बचाव होता है। इसलिए वेट लॉस प्लान में पपीता शामिल करना एक स्मार्ट ऑप्शन है।

पाचन तंत्र

पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम खाने को तेजी से पचाने में मदद करता है। ये गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी दिक्कतों को भी दूर करता है। फाइबर से भरपूर होने के कारण ये आपके पाचन तंत्र को एक्टिव रखता है और इम्युनिटी को भी मजबूत बनाता है।

दिल और ब्लड शुगर

पपीते में पोटैशियम और मैग्नीशियम पाए जाते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाते हैं। पपीते का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होने के कारण डायबिटीज के मरीज भी इसे बिना डर अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

स्किन ग्लो

पपीता सिर्फ सेहत ही नहीं, स्किन के लिए भी बेहतरीन है। इसमें विटामिन C, लाइकोपीन और बीटा-कैरोटीन होते हैं, जो झुर्रियां कम करने, स्किन को जवान रखने और नैचुरल ग्लो देने में मदद करते हैं।

पपीता खाने के तरीके

  • सुबह नाश्ते में: ताजे पपीते के टुकड़े खाएं, ऊपर से नींबू निचोड़ सकते हैं।
  • स्मूदी और सलाद में: पपीते को दही या ओट्स के साथ मिलाकर खाएं।
  • सालसा बनाकर: टमाटर, प्याज, हरी धनिया डालकर पपीते की हेल्दी सालसा तैयार करें।
  • अचार या कच्चा पपीता: सब्जी या अचार में डालकर स्वाद और फायदे दोनों पाएं।

कच्चा और पका

चाहे पका हुआ मीठा पपीता हो या कच्चा पपीता, दोनों ही शरीर के लिए फायदेमंद हैं। पके पपीते की खुशबू भूख बढ़ाती है, वहीं कच्चा पपीता डिटॉक्स में मदद करता है। बस, अगर किसी को एलर्जी या शुगर लेवल बहुत कम है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Weight Loss Drink: पेट की चर्बी फौरन पिघला देगी ये ड्रिंक, जानें कैसे करें सेवन!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।