IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित देश के कई हवाई अड्डों पर 7 मई से हवाई परिचालन में बाधा आ रही है। इसके पीछे की वजह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है जिसके तहत आतंकी ठिकानों पर हमला बोला गया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से बढ़ते खतरे की वजह से भारत के उत्तरी और पश्चिमी हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया है। सरकार ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर और शिमला सहित उत्तर-पश्चिम भारत के 24 एयरपोर्ट बंद कर दिए है। एयरलाइंस के अनुमान के मुताबिक, 9 मई को एहतियात के तौर पर करीब 400 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं।
घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी हुई प्रभावित
एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, 9 मई को दोपहर 2:00 बजे तक दिल्ली हवाई अड्डे पर 138 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिनमें 129 घरेलू और नौ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। लाइव फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के आंकड़ों से पता चला है कि 71 प्रस्थान करने वाली उड़ानें और 67 आने वाली उड़ानें विलंबित हुई हैं। रद्द की गई 129 उड़ानों में 66 घरेलू उड़ानें शामिल थीं, जो आईजीआई एयरपोर्ट से रवाना होनी थीं और 63 घरेलू उड़ानें आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली थीं। इसी तरह, बाधित हुई नौ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में से पांच IGI से अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान करने वाली और चार आगमन वाली थी।
कई उड़ानों के शेड्यूल में हुआ बदलाव
एयर क्षेत्र प्रभवित होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा है। इसके साथ ही कई उड़ानें प्रभावित हुई है। जानकारी के मुताबिक इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित घरेलू एयरलाइंस की सैकड़ों उड़ानें रद्द और रीशेड्यूल की गई है।
किसी भी प्रकार के हमले से बचाव के लिए सरकार ने पहले से ही एहतियात बरतते हुए जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर और शिमला सहित उत्तर-पश्चिम भारत में 24 से अधिक हवाई अड्डों को बंद कर दिया है। प्रभावित भारतीय हवाई अड्डों में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंतर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केशोद, भुज, ग्वालियर और हिंडन शामिल हैं। मुख्य रूप से सैन्य चार्टर के लिए उपयोग किए जाने वाले हवाई अड्डों को भी बंद किया गया है।
उत्तरी, पश्चिमी और मध्य भारत के 24 हवाई अड्डों ने शनिवार, 10 मई को 05:29 IST तक वाणिज्यिक उड़ानें बंद कर दी हैं, जिसके बाद देश में हवाई यात्रा बाधित हो गई है। 10 मई तक 'नोटिस टू एयरमेन' (NOTAM) लागू होने के कारण परिचालन बाधित रहने की उम्मीद है।