Get App

वेजिटेरियन यात्री को फ्लाइट में परोसा मीट! दम घुटने से उड़ान के बीच हुई मौत, कतर एयरवेज पर बड़ी लापरवाही का आरोप

Vegetarian Meal Case: रिटायर्ड हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक जयवीरा ने यात्रा के लिए अपना शाकाहारी मील पहले ही प्री-ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें वह उपलब्ध नहीं कराया गया। उनके बेटे सूर्या जयवीरा द्वारा दायर मुकदमे के अनुसार, क्रू ने उन्हें उपलब्ध कराए गए रेगुलर भोजन में से 'मीट को हटाकर खाने' की सलाह दी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:15 AM
वेजिटेरियन यात्री को फ्लाइट में परोसा मीट! दम घुटने से उड़ान के बीच हुई मौत, कतर एयरवेज पर बड़ी लापरवाही का आरोप
परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि तबीयत खराब होने पर क्रू ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग भी नहीं की

Qatar Airways: अमेरिका में कतर एयरवेज की फ्लाइट से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। उड़ान के दौरान साउथ कैलिफोर्निया के एक 85 वर्षीय वेजिटेरियन यात्री की कथित तौर पर नॉन-वेज खाना परोसा गया था, जिसे खाने की कोशिश के दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इस लापरवाही के लिए कंपनी को मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

'मीट को हटाकर खा लीजिए...'

यह घटना जुलाई 2023 में लॉस एंजिल्स से कोलंबो जाने वाली उड़ान में हुई थी। एक रिटायर्ड हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक जयवीरा ने यात्रा के लिए अपना शाकाहारी मील पहले ही प्री-ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें वह नहीं दिया गया। उनके बेटे सूर्या जयवीरा द्वारा दायर मुकदमे के अनुसार, क्रू ने उन्हें उपलब्ध कराए गए रेगुलर भोजन में से 'मीट को हटाकर खाने' की सलाह दी। शिकायत में कहा गया है कि जब जयवीरा ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे, तो उनका दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गए। क्रू और मेडिकल सर्विस द्वारा एक्शन के बावजूद, वह होश में नहीं आए।

नहीं की इमरजेंसी लैंडिंग, चली गई जान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें