राजधानी दिल्ली में मेघालय के गारो हिल्स की 27 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट रितू मारक को एक ही दिन में दो बार नस्लीय भेदभाव और अपमान का सामना करना पड़ा। यह घटना न केवल रितू के लिए बल्कि पूरे पूर्वोत्तर समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गई है। रितू ने बताया कि वह अपने पर्सनल काम के लिए कमला नगर गई थीं, जहां स्कूटर सवार कुछ युवकों ने उन्हें ‘चिंग चोंग’ कहकर अपमानित किया। इसके कुछ ही घंटे बाद मेट्रो में भी कुछ लोगों ने उन्हीं अपमानजनक शब्दों से उनका मजाक उड़ाया। इस घटना से वे मानसिक रूप से टूट गईं और भावुक होकर रो पड़ीं।