दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को लगातार झटके लग रहे हैं। पहले दिल्ली की सत्ता और फिर एमसीडी गंवाने के बाद दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 13 पार्षदों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है और एक नए राजनीतिक पार्टी की शुरुआत की है। इन नेताओं की अगुवाई मुकेश गोयल कर रहे हैं, जो कभी एमसीडी में आप के सदन के नेता रह चुके हैं। मुकेश गोयल ने घोषणा की है कि उन्होंने ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ नाम से एक नया राजनीतिक संगठन बनाया है।
पार्षदों ने बनाई अपनी पार्टी
मुकेश गोयल 25 साल तक नगर निगम पार्षद रहे और 2021 में कांग्रेस छोड़कर आप में आए थे। उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव में आदर्श नगर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें भाजपा के उम्मीदवार राज कुमार भाटिया से हार का सामना करना पड़ा था। यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब हाल ही में भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनाव में जीत दर्ज कर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर फिर से नियंत्रण हासिल किया है। गौरतलब है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया था।
कांग्रेस छोड़कर आप में आए थे ये पार्षद
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के जिन 13 पार्षदों ने हाल ही में पार्टी छोड़कर नया दल बनाया है, वे पहले कांग्रेस से आप में शामिल हुए थे। आप को यह ताजा झटका ऐसे वक्त में लगा है जब पार्टी पहले ही इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा से करारी हार झेल चुकी है। चुनावी हार के बाद पार्टी में अंदरूनी कलह बढ़ने लगी और असंतोष साफ नजर आने लगा।
इन हालात से निपटने के लिए मार्च में पार्टी संगठन में बड़े बदलाव किए गए। पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष बनाया गया। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी दी गई, जहां दो साल बाद चुनाव होने हैं। इसके अलावा, गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का विशेष प्रभारी बनाया गया है।