Aam Aadmi Party: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को लगा एक और झटका, 13 AAP पार्षदों ने इस्तीफा देकर बनाई अपनी अलग पार्टी

आम आदमी पार्टी (आप) के जिन 13 पार्षदों ने हाल ही में पार्टी छोड़कर नया दल बनाया है, वे पहले कांग्रेस से आप में शामिल हुए थे। आप को यह ताजा झटका ऐसे वक्त में लगा है जब पार्टी पहले ही इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा से करारी हार झेल चुकी है। चुनावी हार के बाद पार्टी में अंदरूनी कलह बढ़ने लगी और असंतोष साफ नजर आने लगा

अपडेटेड May 17, 2025 पर 5:23 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को लगातार झटके लग रहे हैं। पहले दिल्ली की सत्ता और फिर एमसीडी गंवाने के बाद दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 13 पार्षदों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है और एक नए राजनीतिक पार्टी की शुरुआत की है। इन नेताओं की अगुवाई मुकेश गोयल कर रहे हैं, जो कभी एमसीडी में आप के सदन के नेता रह चुके हैं। मुकेश गोयल ने घोषणा की है कि उन्होंने ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ नाम से एक नया राजनीतिक संगठन बनाया है।

पार्षदों ने बनाई अपनी पार्टी

मुकेश गोयल 25 साल तक नगर निगम पार्षद रहे और 2021 में कांग्रेस छोड़कर आप में आए थे। उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव में आदर्श नगर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें भाजपा के उम्मीदवार राज कुमार भाटिया से हार का सामना करना पड़ा था। यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब हाल ही में भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनाव में जीत दर्ज कर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर फिर से नियंत्रण हासिल किया है। गौरतलब है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया था।


कांग्रेस छोड़कर आप में आए थे ये पार्षद

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के जिन 13 पार्षदों ने हाल ही में पार्टी छोड़कर नया दल बनाया है, वे पहले कांग्रेस से आप में शामिल हुए थे। आप को यह ताजा झटका ऐसे वक्त में लगा है जब पार्टी पहले ही इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा से करारी हार झेल चुकी है। चुनावी हार के बाद पार्टी में अंदरूनी कलह बढ़ने लगी और असंतोष साफ नजर आने लगा।

AAP के लिए नई मुसीबत

इन हालात से निपटने के लिए मार्च में पार्टी संगठन में बड़े बदलाव किए गए। पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष बनाया गया। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी दी गई, जहां दो साल बाद चुनाव होने हैं। इसके अलावा, गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का विशेष प्रभारी बनाया गया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 17, 2025 5:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।