Jitu Patwari: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के इंदौर स्थित घर पर बीती रात एक बड़ा हमला हुआ। इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके में उनके घर पर आधे दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने उनके दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की और पड़ोसियों के घरों को भी निशाना बनाया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
दो घंटे तक चला नकाबपोश गिरोह का आतंक
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बदमाशों ने रात करीब 2 बजे जीतू पटवारी के बिजलपुर स्थित घर पर धावा बोला। उन्होंने सबसे पहले बिजली काटी, जिससे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए और पूरा परिसर अंधेरे में डूब गया। इसके बाद वे घर के ऑफिस वाले हिस्से में घुस गए। अंदर जाकर उन्होंने दराजों और लॉकरों को खंगाला, हालांकि बदमाशों ने मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामानों को नहीं छुआ, जिससे यह अंदेशा लगता है कि यह सिर्फ एक सामान्य चोरी नहीं थी।
पड़ोसियों के घर को भी बनाया निशाना
नकाबपोश गिरोह सिर्फ पटवारी के घर तक ही नहीं रुका। दो घंटों में उन्होंने पड़ोस के कम से कम तीन अन्य घरों को भी निशाना बनाया। इनमें मुख्य नगर अधिकारी राजकुमार ठाकुर और मध्य प्रदेश बिजली बोर्ड के अधिकारी नरेंद्र दुबे के घर भी शामिल है। इन घरों में भी चोरों ने खिड़कियों की जालियां काटकर अंदर घुसने की कोशिश की। ठाकुर और दुबे के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिली फुटेज में गिरोह की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिससे पुलिस को पटवारी के घर पर बदमाशों के हमले की पुष्टि हुई है।
पुलिस को 'बैंक टांडा' गिरोह पर शक
पुलिस को इस घटना में 'बैंक टांडा' गिरोह की भूमिका पर संदेह है, जो राजेंद्र नगर, राऊ और तेजाजी नगर क्षेत्रों में कई चोरी की घटनाओं से जुड़ा हुआ है। तेजाजी नगर के इंस्पेक्टर देवेंद्र मरकाम ने बताया कि गिरोह के कई सदस्य जमानत पर बाहर हैं और फिर से सक्रिय हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच जारी है और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।