Credit Cards

अदाणी डिफेंस की कानपुर फैक्ट्री में जल्द शुरू होगा मिसाइल का उत्पादन

अदाणी डिफेंस ने कानपुर की फैक्ट्री पर 3000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अगले कुछ सालों में इस फैक्ट्री पर कंपनी का निवेश बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद है। 500 एकड़ में फैला यह एशिया का सबसे बड़ा इंडिग्रेटेड एम्युनिशन एंड मिसाइल कॉम्प्लेक्स है

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
मिसाइल के उत्पादन के लिए फैक्ट्री में अलग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस की कानुपर स्थित फैक्ट्री में मिसाइल का उत्पादन जल्द शुरू होने जा रहा है। कंपनी के सीईओ आशीष राजवंशी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी फैक्ट्री में बंदूक की कई साइज की गोलियों का उत्पादन हो रहा है। अब फैक्ट्री में मिसाइल के उत्पादन पर फोकस है। मिसाइल के उत्पादन के लिए फैक्ट्री में अलग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कंपनी अगले साल तक मिसाइल का उत्पादन शुरू हो जाने की संभावना है।

भविष्य के युद्ध में मिसाइल, ड्रोन की ज्यादा भूमिका होगी

राजवंशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) ने यह साबित किया है कि भविष्य के युद्ध में पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल घटने जा रहे हैं। भविष्य में लड़ाइयों में मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट की भूमिका बढ़ने जा रही है। दुश्मन देश की सीमा पार किए बगैर आधुनिक हथियारों से टारगेट को निशाना बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में अदाणी ग्रुप (Adnai Group) बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। मई में आपरेशन सिंदूर में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस में तैयार कई इक्विपमेंट का इस्तेमाल हुआ।


कानपुर फैक्ट्री पर 7000 करोड़ निवेश का प्लान

अदाणी डिफेंस ने कानपुर की फैक्ट्री पर 3000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अगले कुछ सालों में इस फैक्ट्री पर कंपनी का निवेश बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद है। 500 एकड़ में फैला यह एशिया का सबसे बड़ा इंडिग्रेटेड एम्युनिशन एंड मिसाइल कॉम्प्लेक्स है। कानपुर से करीब 24 किलोमीटर दूर स्थिति इस फैक्ट्री में अभी हर साइज की बंदूक की गोलियों का उत्पादन हो रहा है। अदाणी डिफेंस की ग्वालियर स्थित फैक्ट्री में पिस्टल से लेकर लाइट मशीन गन तक का उत्पादन होता है, जबकि इन हथियारों की गोलियां का उत्पादन कानपुर फैक्ट्री में होता है।

अभी सालाना 15 लाख गोलियों का हो रहा उत्पादन

अदाणी की कानपुर फैक्ट्री में अभी सालाना 15 लाख गोलियों का उत्पादन हो रहा है। अगले कुछ महीनों में यह क्षमता बढ़कर 30 लाख तक पहुंच जाएगी। यह फैक्ट्री पूरी तरह से इंटिग्रेटेड है। यूरोप से आयातित मशीनों के जरिए पूरी उत्पादन पक्रिया ऑटोमेटेड है। इस प्रक्रिया में मानवीय हस्तक्षेप काफी कम है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका से ट्रेड डील पर पीयूष गोयल का बड़ा बयान, कहा-इस साल नवंबर तक पहले चरण की डील हो जाएगी

कानपुर फैक्ट्री में करीब 4000 लोगों को मिलेगा रोजगार

अदाणी डिफेंस के अधिकारियों ने बताया कि क्षमता विस्तार के बाद यह फैक्ट्री देश में सशस्त्र बलों की एम्युनिशन की 40 फीसदी जरूरत पूरी कर पाएगी। यह फैक्ट्री यूपी के कानपुर डिफेंस कॉरिडोर का हिस्सा है। इसमें पिछले साल फरवरी में उत्पादन शुरू हुआ था। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैक्ट्री का उत्पादन किया था। इस एम्युनिशन और मिसाइल कॉम्प्लेक्स के पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाने पर करीब 4000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।