Get App

लाइव ब्लॉग

Ankita Pandey JUNE 13, 2025 / 11:29 PM IST

Ahmedabad Air India Crash: हादसे के बाद घायलों से मिले गृहमंत्री अमित शाह, एयर इंडिया विमान का मिला ब्लैक बॉक्स

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास गुरुवार को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी भी इस हादसे का शिकार हो गए, जो अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, विमान में सवार क्रू मेंबर्स समेत 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। विमान टेकऑफ करते ही डॉक्टरों के हॉस्टल पर जा गिरा। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे घायल लोगों से मुलाकात की है। वहीं हादसे के बाद एयर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है

Ahmedabad Air India Crash: अहमदाबाद से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में विमान में सवार 242 में 241 लोगों की मौत हो गई है। बड़ी खबर ये है कि इसी विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सफर कर रहे थे और उनका भी निधन हो गया। इतने खतरनाक हादसे में केवल एक ही शख्स जिंदा बचा है।

Ahmedabad Plane Crash Live: गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद विमान हादसे के बाद घायलों से मुलाकात की है
Ahmedabad Plane Crash Live: गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद विमान हादसे के बाद घायलों से मुलाकात की है
JUNE 12, 2025 / 11:29 PM IST

Ahmedabad Plane Crash Live: तुर्की ने जताया शोक

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर शोक जताया है। मंत्रालय ने कहा, "आज भारत के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से हम बेहद दुखी हैं। इस दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों और भारत के लोगों के प्रति हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"

    JUNE 12, 2025 / 11:16 PM IST

    Ahmedabad Plane Crash Live: हादसे की जांच हुई शुरू

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने बताया कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना की औपचारिक जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने शुरू कर दी है। इसके साथ ही, सरकार ने हादसे की गहराई से जांच के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

      JUNE 12, 2025 / 11:07 PM IST

      Ahmedabad Plane Crash Live: विजय रूपाणी के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया शोक

      राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "इस दुखद हादसे में देश ने एक समर्पित नेता को खो दिया है। विजय रूपाणी जी जनकल्याण के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहे। मैं उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।"

        JUNE 12, 2025 / 11:00 PM IST

        Ahmedabad Plane Crash Live: ये एक बेहद भयानक दुर्घटना थी-अमेरिकी राष्ट्रपति

        अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद विमान हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये एक बेहद भयानक दुर्घटना थी। हमने भारत को मदद की पेशकश की है और जो भी संभव होगा, हम करने को तैयार हैं। यह हादसा विमानन इतिहास की सबसे भयानक घटनाओं में से एक लगता है। अभी किसी को नहीं पता कि इसका कारण क्या था, लेकिन लगता है कि अधिकांश विमान नष्ट हो गया है और शायद कुछ ही लोग बचे हों।"

          JUNE 12, 2025 / 10:54 PM IST

          Ahmedabad Plane Crash Live: दिल्ली की सीएम ने जताया शोक

          दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "इस हादसे की खबर से मैं बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवारों को इस गहरे दुख को सहने की शक्ति प्रदान हो।"

            JUNE 12, 2025 / 10:44 PM IST

            Ahmedabad Plane Crash Live: पूर्व सीएम के निधन पर नितिन गडकरी ने जताया शोक

            केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "राज्य और देश के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। मैं उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।"

              JUNE 12, 2025 / 10:30 PM IST

              Ahmedabad Plane Crash Live: एयर इंडिया विमान का मिला ब्लैक बॉक्स

              अहमदाबाद से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में विमान में सवार 242 में 241 लोगों की मौत हो गई है। इतने खतरनाक हादसे में केवल एक ही शख्स जिंदा बचा है। वहीं एनएसजी ने अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। ब्लैक बॉक्स की मदद से हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने में बड़ी मदद मिल सकती है।

                JUNE 12, 2025 / 10:24 PM IST

                Ahmedabad Plane Crash Live: विजय रूपाणी के निधन पर वित्त मंत्री ने जताया शोक

                अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 जून के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर शोक जताते हुए कहा, "उनके निधन से स्तब्ध हूं। वह मृदुभाषी, सौम्य और समर्पित नेता थे। यह बीजेपी के लिए एक बड़ी क्षति है।"

                  JUNE 12, 2025 / 10:17 PM IST

                  Ahmedabad Plane Crash Live: मेडिकल कॉलेज में 5 लोगों की हुई मौत

                  अहमदाबाद से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। एयर इंडिया का ये विमान बीजे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से टकराया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में चार मेडिकल छात्र और एक उनके साथ मौजूद रिश्तेदार शामिल हैं।

                    JUNE 12, 2025 / 10:13 PM IST

                    Ahmedabad Plane Crash Live: अहमदाबाद विमान हादसे की गहन जांच होगी

                    नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारणों की जल्द ही गहन जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि "सभी एयरलाइनों से अपने विमानों की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। मंत्री मोहोल ने हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की है।"

                      JUNE 12, 2025 / 10:08 PM IST

                      Ahmedabad Plane Crash: हादसे पर गृहमंत्री ने क्या कहा

                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा "अहमदाबाद विमान दुर्घटना एक दुर्घटना थी और दुर्घटना को रोकना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि आग पूरे विमान में इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ भी बचाने का कोई मौका नहीं था। शाह ने इस दुखद घटना पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए गुजरात के आपदा प्रबंधन दल की सराहना की।"

                        JUNE 12, 2025 / 9:50 PM IST

                        Ahmedabad Plane Crash Live: मृतकों के डीएनए सैंपल लिए गए - अमित शाह

                        अहमदाबाद विमान हादसे के बाद गृहमंत्री अमित शाह कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों की आधिकारिक संख्या की घोषणा डीएनए जांच और परिजनों द्वारा पहचान के बाद ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने हादसे में बचे एकमात्र व्यक्ति से मुलाकात की है।  उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं और अब उनके परिजनों से नमूने लिए जा रहे हैं।

                          JUNE 12, 2025 / 9:45 PM IST

                          Ahmedabad Plane Crash Live: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा - रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा

                          अहमदाबाद विमान हादसे के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे घायल लोगों से मुलाकात की है।  घायल लोगों से मुलाकात के बाद अमित शाह ने मीडिया को भी संबोधित किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, इस विमान हादसे से पूरा देश दुखी है। हादसे में घायल लोगों से मैंने खुद मुलाकात की है। हादसे के बाद राज्य और केंद्र सरकार ने तुंरत राहत और बचाव कार्य किया। मृतक लोगों के परिवारों को भी सूचना दे दी गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल पूरा कर लिया गया है।

                            JUNE 12, 2025 / 9:39 PM IST

                            Ahmedabad Air India Crash Live: बीजेपी ने कैसिंल किए सभी कार्यक्रम

                            केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बताया कि एयर इंडिया हादसे को देखते हुए भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी इस दुखद समय में राजनीति नहीं करना चाहती और कार्यक्रम कल से फिर शुरू होंगे। उन्होंने कहा, "हम इस हादसे से बेहद दुखी हैं। मेरी प्रार्थनाएं 242 यात्रियों के परिवारों के साथ हैं।"

                              JUNE 12, 2025 / 9:31 PM IST

                              Ahmedabad Air India Crash Live: विमान हादसे पर यूरोपीय संघ ने जताया शोक

                              अहमदाबाद विमान हादसे में भारत, ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपीय संघ के नागरिकों की मौत पर शोक जताते हुए यूरोपीय संघ के दूतावास पर झंडा आधा झुका दिया गया है। यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने कहा, "इस गहरे दुख और सदमे की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों और भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।"

                                JUNE 12, 2025 / 9:26 PM IST

                                Ahmedabad Air India Crash Live: जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे गृह मंत्री

                                अहमदाबाद में हुई हाई लेवल बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद रहे।

                                  JUNE 12, 2025 / 8:53 PM IST

                                  Ahmedabad Air India Crash Live: मामा के निधन में आया था अभिनव, हादेस का हुआ शिकार

                                  AI-171 यात्री के एक रिश्तेदार ने बताया, "आज दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में मेरा भाई भी सवार था, अभिनव पढियार। वह मेरे चाचा का बेटा था... वह लंदन से यहां आया था, क्योंकि उसके मामा का निधन हो गया था। वह एक महीने से यहां था। वह पिछले साल लंदन शिफ्ट हो गया था... मेरे चाचा आज उसे छोड़ने वहां गए थे। उसके 10 मिनट के भीतर ही हमें दुर्घटना के बारे में पता चला।"

                                    JUNE 12, 2025 / 8:35 PM IST

                                    Ahmedabad Air India Crash Live: राजस्थान के डॉक्टर का पूरा परिवार मर गया

                                    अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने राजस्थान को झकझोर कर रख दिया, क्योंकि इस हादसे में बांसवाड़ा के एक पूरे परिवार की जान चली गई, जो लंदन में जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रहे थे। राज्य में हुई 10 मौतों में से पांच प्रतीक जोशी के परिवार के थे, जिनका नाम अब बांसवाड़ा के मरने वालों में शामिल हो गया है। प्रतीक जोशी पिछले छह सालों से लंदन में रह रहे थे।

                                      JUNE 12, 2025 / 8:27 PM IST

                                      Ahmedabad Air India Crash Live: दशकों में भारत में कब-कब हुई घातक विमान दुर्घटनाएं

                                      अगस्त 2020 भारी बारिश के दौरान कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737 विमान के रनवे से फिसलने, घाटी में गिरने और फ्रंट से जमीन पर गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई।

                                      मई 2010 दुबई से आ रहा एयर इंडिया बोइंग 737 विमान मंगलुरु में हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया और एक खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार 158 लोगों की मौत हो गई।

                                      जुलाई 2000 कोलकाता और नई दिल्ली के बीच सरकारी स्वामित्व वाली एलायंस एयर की फ्लाइट पूर्वी शहर पटना के एक रिहायसी इलाके में क्रैश हो गई, जिसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए।

                                      नवंबर 1996 उत्तरी हरियाणा राज्य के चरखी दादरी शहर के ऊपर सऊदी अरब एयरलाइंस के विमान और कजाकिस्तान एयरलाइंस के विमान के बीच हवा में आमने-सामने की टक्कर में लगभग 350 यात्री मारे गए।

                                      अप्रैल 1993 छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में उड़ान भरने के दौरान इंडियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार 55 लोगों की मौत हो गई।

                                      अगस्त 1991 कोलकाता से उड़ान भरने वाला इंडियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान मणिपुर की राजधानी इंफाल के पास उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार सभी 69 लोगों की मौत हो गई।

                                      अक्टूबर 1988 मुंबई से अहमदाबाद जा रहा इंडियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 130 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई।

                                      जनवरी 1978 एयर इंडिया के विमान के सभी 213 यात्री मारे गए, जब उड़ान भरने के बाद कैप्टन ने विमान पर से नियंत्रण खो दिया और विमान मुंबई के तट से दूर अरब सागर में गिर गया।

                                        JUNE 12, 2025 / 8:21 PM IST

                                        Ahmedabad Air India Crash Live: NCP नेता सुनील तटकरे के रिश्तेदार की मौत

                                        NCP नेता सुनील तटकरे के रिश्तेदार, जो एयरहोस्टेस थे, उनकी अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मौत हो गई, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इसकी पुष्टि की।

                                          JUNE 12, 2025 / 8:13 PM IST

                                          Ahmedabad Plane Crash Live: पीड़ित परिवारों के लिए एयर इंडिया की रिलीफ फ्लाइट

                                          एयर इंडिया ने ट्वीट किया, "एयर इंडिया दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद के लिए दो रिलीफ फ्लाइट भेज रही है, जो यात्रियों और एयर इंडिया कर्मचारियों के परिजनों के लिए होंगी... दिल्ली और मुंबई में यात्रियों और कर्मचारियों के परिजन जो इन फ्लाइट से यात्रा करना चाहते हैं, वे हमारी हॉटलाइन 1800 5691 444 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, जो लोग अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से आ रहे हैं और यात्रा करना चाहते हैं, वे हमारी हॉटलाइन +91 8062779200 पर कॉल कर सकते हैं।"

                                            JUNE 12, 2025 / 7:47 PM IST

                                            Ahmedabad Plane Crash Live: घटनास्थल पर पहुंचे अमित शाह

                                            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी उनके साथ हैं।

                                              JUNE 12, 2025 / 7:41 PM IST

                                              Ahmedabad Plane Crash Live: क्या बोले नागरिक उड्डयन मंत्री?

                                              एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "मैं इस दुखद और भयावह घटना से पूरी तरह हिल गया हूं...प्रधानमंत्री ने मुझे फोन किलया और मुझे घटनास्थल पर जाने के लिए कहा। इस समय मैं केवल यात्रियों और उनके परिवारों के बारे में सोच सकता हूं। कई एजेंसियां ​​बचाव कार्यों में लगी हुई हैं...मैं अभी संख्याओं के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता...हम पूरी मदद कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री भी यहां घटनास्थल पर आ रहे हैं...हम निष्पक्ष और गहन जांच करने जा रहे हैं। हम इस बात की गहराई तक जाएंगे कि यह घटना क्यों हुई..."

                                                JUNE 12, 2025 / 7:19 PM IST

                                                Ahmedabad Plane Crash Live: रवि शंकर प्रसाद ने भी जताया दुख

                                                एयर इंडिया विमान दुर्घटना  पर BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह दुख की घड़ी है। हमारे पूर्व सीएम भी विमान में सवार थे। हम दुखी हैं और अपनी जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।"

                                                  JUNE 12, 2025 / 7:17 PM IST

                                                  Ahmedabad Plane Crash Live: गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी का निधन

                                                  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा, "भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

                                                    JUNE 12, 2025 / 7:10 PM IST

                                                    Ahmedabad Plane Crash Live: इस पूरे हादसे में बस एक शख्स जिंदा बचा

                                                    न्यूज एजेंसी ANI से फोन पर बात करते हुए अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा, "पुलिस को सीट 11A पर एक जिंदा व्यक्ति मिला। एक जिंदा व्यक्ति अस्पताल में पाया गया है और उसका इलाज चल रहा है। अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।"

                                                      JUNE 12, 2025 / 7:01 PM IST

                                                      Ahmedabad Plane Crash Live: पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने विमान क्रैश पर दुख जताया

                                                      पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, "गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दुखी हूं। इस दुखद घटना में बेशकीमती जीवन के नुकसान पर संवेदना व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।"

                                                        JUNE 12, 2025 / 6:50 PM IST

                                                        Ahmedabad Plane Crash Live: घटनास्थल पर पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री

                                                        केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इस हादसे में विमान सवार सभी 272 लोगों की मौत की आशंका है। फ्लाइट लंदन के लिए उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गई, जो सीधा पास के बीजे मेडिकल कॉलजे के हॉस्टल से जा टकराई।

                                                          JUNE 12, 2025 / 6:33 PM IST

                                                          Ahmedabad Plane Crash Live: एयर इंडिया विमान क्रैश पर पहला आधिकारिक बयान

                                                          अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने मीडिया को बयान दिया। उन्होंने कहा, "अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्र हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र उस इलाके में स्थित हैं, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उस इलाके के निवासी भी घायल हुए हैं। लगभग 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है। उन्हें बेहतरीन इलाज दिया जा रहा है। वे गंभीर लेकिन स्थिर हैं।"

                                                          उन्होंने आगे कहा, "बी.जे. मेडिकल कॉलेज में DNA टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है इसलिए विमान यात्रियों के परिवारों और करीबी लोगों, खासतौर से उनके माता-पिता और बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने सैंपल जमा करें ताकि पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान हो सके। अगर सिविल अस्पताल में लाए गए यात्रियों और अन्य घायलों के रिश्तेदारों को कोई पूछताछ करनी है, तो सिविल अस्पताल अहमदाबाद ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 6357373831 और 6357373841। आप किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।"

                                                          हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि इस हादसे में कितने लोग मारे गए। इस विमान हादसे के बाद ये पहला आधिकारिक बयान है।

                                                            JUNE 12, 2025 / 6:23 PM IST

                                                            Ahmedabad Plane Crash Live: विमान टेकऑफ के बाद लैंडिंग गेयर खुला क्यों था?

                                                            एयर इंडिया विमान हादसे के बाद अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर ये हादसा क्यों हुआ? फिलहाल इसकी जांच चल रही है। लेकिन इस बीच पूर्व पायलट एहसान खालिद कहते हैं, "फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और ACARS डेटा से पता चलेगा कि असल में क्या हुआ होगा। तस्वीरें बताती हैं कि विमान उड़ते समय नीचे गिरा। इसका मतलब है कि हवा में कोई विस्फोट नहीं हुआ।"

                                                            उन्होंने कहा, "विमान में पावर की कमी आई... पावर की कमी इंजन की खराबी के कारण हो सकती है, लेकिन यह बहुत कम संभावना है कि दोनों इंजन एक साथ पावर खो दें... यह एक बहुत बड़ा इंजन है, और यह दुर्लभ है कि एक मिनट में पक्षी के टकराने के कारण दोनों इंजन पावर खो दें... पायलट ने मेडे कॉल किया। इसका मतलब है कि फेल्योर कॉकपिट में देखा गया था।"

                                                            खालिद आगे कहते हैं, "वे उस फेल्योर का मुकाबला करते हुए हवा में उड़ गए... मुझे समझ में नहीं आता कि लैंडिंग गियर अभी भी नीचे क्यों था... उड़ान भरते ही लैंडिंग गियर ऊपर उठा दिया जाता है... क्योंकि लैंडिंग गियर नीचे था, इसलिए यह संभव है कि इंजन की कमी का पहले ही पता चल गया हो... कई फैक्टर हैं और कैसे भी अटकलें लगाना सही नहीं होगा... सबसे बड़ा सवाल यह है कि लैंडिंग गियर ऊपर क्यों नहीं था। फ्लाइट 600 फीट की ऊंचाई पर थी... क्या यह एक दुर्घटना थी? समस्या एक थी या अनेक, अभी कोई कुछ नहीं कह सकता।"

                                                              JUNE 12, 2025 / 6:06 PM IST

                                                              Ahmedabad Plane Crash Live: DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान

                                                              एयर इंडिया विमान हादसे में सभी 242 लोगों के मारे जाने की आशंका है। ये हादसा इतना भीषण था कि मरने वाले लोगों के शवों की पहचान तक करना मुश्किल हो रहा है। अब खबर आ रही है कि अहमदाबाद के सिविल अस्पताल ने उन लोगों से DNA सैंपल मांगे, जिनके अपने इस हादसे का शिकार हुए हैं, ताकि शवों की सही तरीके से पहचान की जा सके।

                                                                JUNE 12, 2025 / 6:03 PM IST

                                                                Ahmedabad Plane Crash Live: तो सही क्या ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाया था विमान?

                                                                अहमदबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया, जिसमें सभी 242 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे के कई वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो विमान के क्रैश होने से ठीक पहले का है।

                                                                मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारा, वीडियो के विश्लेषण के आधार पर कई एक्सपर्ट ने कहा कि बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, एक ऐसा मॉडल है, जिसका सुरक्षा रिकॉर्ड बेदाग रहा है। ऐसे में वो अहमदाबाद में रनवे से उड़ान भरता है और इसके तुरंत बाद उसे मामूली थ्रस्ट का सामना करना पड़ता है।

                                                                विशेषज्ञों ने कहा कि पायलट इस समय लिफ्ट और ऊंचाई हासिल करने के कोशिश में योक को खींच रहे होंगे और वीडियो से पता चलता है कि उन्होंने विमान का लैंडिंग गियर भी नीचे छोड़ दिया था।

                                                                वीडियो को देख कर लगता है कि विमान ऊंचाई हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा था, इससे पहले कि वह अपने सही ऊंचाई पर पहुंचता, उससे पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग के गोले में बदल गया।

                                                                  JUNE 12, 2025 / 5:25 PM IST

                                                                  Ahmedabad Plane Crash Live: जिस हॉस्टल से टकराया विमान उसके 5 छात्रों की मौत

                                                                  गुजरात के अहमदाबाद में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने से पांच मेडिकल छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इनमें चार अंडरग्रेजुएट और एक PG छात्र शामिल हैं। 242 लोगों को लेकर एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान - 232 यात्री और 10 चालक दल के सदस्य - अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अब तक 170 लोगों की मौत हो गई।

                                                                    JUNE 12, 2025 / 5:23 PM IST

                                                                    Ahmedabad Plane Crash Live: विमान हादसे पर वेदिश मंत्रालय का बयान

                                                                    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एयर इंडिया विमान हादसे पर कहा, "अहमदाबाद में जो हुआ है, वह बहुत दुखद दुर्घटना है। हमने बहुत से लोगों को खो दिया है। हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। इसमें कई विदेशी भी शामिल हैं। आपको संबंधित विभागों से अपडेट मिल जाएंगे- नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और अन्य। यही लेटेस्ट जानकारी है जो मैं शेयर कर सकता हूं। यह एक बदलती स्थिति है। बचाव अभियान जारी है। सटीक जानकारी सामने आने के लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा।"

                                                                      JUNE 12, 2025 / 5:03 PM IST

                                                                      Ahmedabad Plane Crash Live: मालदीव के राष्ट्रपति ने जताया शोक

                                                                      अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन AI-171 के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हुए हादसे में कम से कम 170 लोगों की मौत हो गई है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू ने कहा, "मैं अहमदाबाद के पास एयर इंडिया की उड़ान AI 171 की दुखद दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं। इस कठिन समय में, मालदीव की सरकार और लोग भारत सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।"

                                                                        JUNE 12, 2025 / 4:56 PM IST

                                                                        Ahmedabad Plane Crash Live: कई MBBS छात्रों की भी मौत की आशंका

                                                                        अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हुए हादसे में कम से कम 170 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। विमान, मेघानीनगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज की इमारत के उपर गिरा, जहां उस समय रेजिडेंट डॉक्टर रह रहे थे। हादसे के चलते वहां भी भारी नुकसान हुआ है।  इस हादसे में कई एमबीबीएस छात्रों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

                                                                          JUNE 12, 2025 / 4:52 PM IST

                                                                          Ahmedabad Plane Crash Live: दोबारा शुरू हुआ एयरपोर्ट

                                                                          पीआईबी के अनुसार, एयर इंडिया की उड़ान हादसे के कुछ घंटों बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। इससे पहले, लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते एहतियातन हवाई अड्डे का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया था।

                                                                            JUNE 12, 2025 / 4:45 PM IST

                                                                            Ahmedabad Plane Crash Live: दिल्ली में हुई इमरजेंसी मीटिंग

                                                                            अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान क्रैश को लेकर  नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि, अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद नई दिल्ली में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। इस बैठक में हादसे की स्थिति की समीक्षा की गई और राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर बातचीत हुई है।

                                                                              JUNE 12, 2025 / 4:40 PM IST

                                                                              Ahmedabad Plane Crash Live: विमान हादसे में 170 लोगों की मौत

                                                                              अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस हादसे में अबतक  170 लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है। बता दें कि इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। एयर इंडिया का ये विमान गुरुवार दोपहर टेकऑफ होते ही क्रैश हो गया।

                                                                                JUNE 12, 2025 / 4:33 PM IST

                                                                                Ahmedabad Plane Crash Live: विमान हादसे पर राहुल गांधी ने भी जताया दुख

                                                                                लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और दुख हो रहा होगा, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। इस बेहग मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनमें से हर एक के साथ हैं। प्रशासन की ओर से तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण हैं - हर जीवन मायने रखता है, हर सेकंड मायने रखता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीन पर मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।"

                                                                                  JUNE 12, 2025 / 4:29 PM IST

                                                                                  Ahmedabad Plane Crash Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

                                                                                  एयर इंडिया विमान हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया। राष्ट्रपति भवन की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया, "अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत व्यथित हूं। यह हृदय विदारक घटना है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। बेहद दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।"

                                                                                    JUNE 12, 2025 / 4:18 PM IST

                                                                                    Ahmedabad Plane Crash Live: अहमदाबाद से मुंबई और दिल्ली के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

                                                                                    एयर इंडिया विमान हादसे पर रेलवे भी मदद के लिए आगे आया है। वेस्टर्न रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा, "अहमदाबाद में हुए विमान क्रैश के बाद, पश्चिमी रेलवे की आपदा प्रबंधन टीम राज्य के साथ कॉर्डिनेशन कर रही है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से पूरी मदद पहुंचाई जा रही है। बचाव कार्यों में सहायता के लिए वेस्टर्न रेलवे मेडिकल टीम और RPF (रेलवे सुरक्षा बल) के जवानों को भी पहले ही तैनात किया जा चुका है। इसके अलावा, पश्चिमी रेलवे मांग के आधार पर अहमदाबाद से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। फिलहाल, अहमदाबाद से मुंबई के लिए एक ट्रेन और दिल्ली के लिए एक ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है।"

                                                                                      JUNE 12, 2025 / 4:16 PM IST

                                                                                      Ahmedabad Plane Crash Live: विमान हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख

                                                                                      एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे हृदय विदारक है। इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।"

                                                                                        JUNE 12, 2025 / 3:55 PM IST

                                                                                        Ahmedabad Plane Crash Live: अब तक 133 शव मिले!

                                                                                        अमहदबाद में एयर इंडिया विमान क्रैश होने के बाद अब तक 133 शव मिले हैं। News18 के मुताबिक, अब तक 133 शव मिले हैं। इस विमान में 242 लोग सवार थे। हालांकि, आधिकारिक तौर पर मरने वालों का अभी कोई आंकड़ा या कोई संख्या नहीं दी गई है।

                                                                                          JUNE 12, 2025 / 3:52 PM IST

                                                                                          Ahmedabad Plane Crash Live: एयर इंडिया ने ब्लैक किया अपना X प्रोफाइल

                                                                                          एयर इंडिया के आधिकारिक 'X' अकाउंट ने एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के क्रैश होने के बाद शोक जताते हुए प्रतीक के रूप में अपनी प्रोफ़ाइल और कवर फ़ोटो को ब्लैक कर दिया है।

                                                                                            JUNE 12, 2025 / 3:47 PM IST

                                                                                            Ahmedabad Plane Crash Live: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी जारी किए हेल्पलाइन नंबर

                                                                                            अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान क्रैश के तुरंत बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक ऑपरेशनल कंट्रोल रूम एक्टिव कर दिया है। मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, "AI171 दुर्घटना के मद्देनजर, सभी विवरणों के समन्वय के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक परिचालन नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है। संपर्क: 011-24610843 | 9650391859"

                                                                                              JUNE 12, 2025 / 3:44 PM IST
                                                                                              Ahmedabad Plane Crash Live: एयर इंडिया विमान क्रैश के बड़े अपडेट्स
                                                                                              • यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए 1.38 बजे रवाना हुई थी, बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।
                                                                                              • इनमें से 169 भारतीय नागरिक हैं, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं।
                                                                                              • पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की। उन्होंने उनसे अहमदाबाद जाकर हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा है।
                                                                                              • सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (SVPIA), अहमदाबाद, फिलहाल में बंद कर दिया गया है। अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिए गए हैं।
                                                                                                JUNE 12, 2025 / 3:35 PM IST

                                                                                                Ahmedabad Plane Crash Live: डॉक्टरों के हॉस्टल में क्रैश हुआ विमान

                                                                                                अहमदाबाद विमान क्रैश को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "शुरुआती तौर पर हमें पता चला कि लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान डॉक्टरों के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस और दूसरी एजेंसियां ​​मौके पर पहुंच गईं। लगभग 70-80% क्षेत्र साफ हो चुका है। सभी एजेंसियां ​​यहां काम कर रही हैं।"

                                                                                                  JUNE 12, 2025 / 3:33 PM IST

                                                                                                  Ahmedabad Plane Crash Live: एयर इंडिया ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

                                                                                                  एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।

                                                                                                    JUNE 12, 2025 / 3:29 PM IST

                                                                                                    Ahmedabad Plane Crash Live: अहमदाबाद जा रहे हैं अमित शाह

                                                                                                    एयर इंडिया विमान क्रैश के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद जा रहे हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 1771 दोपहर 1.17 बजे लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, जिसके कुछ ही मिनटों बाद ये हादसा हुआ और विमान एयरपोर्ट के पास ही रिहायशी इलाके में जा गिरा।

                                                                                                      JUNE 12, 2025 / 3:24 PM IST

                                                                                                      Ahmedabad Plane Crash Live: ब्रिटेन के 52 लोग थे सवार

                                                                                                      एयर इंडिया के इस विमान में ब्रिटेन के 52 लोग सवार थे। यर इंडिया की फ्लाइट 171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी। इस हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टेकऑफ करते हुए विमान में आग लग गई थी।

                                                                                                        JUNE 12, 2025 / 3:15 PM IST

                                                                                                        Ahmedabad Plane Crash Live: विमान क्रैश पर क्या बोले एयर इंडिया के चेयरमैन

                                                                                                        एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक बयान जारी कर कहा, "बहुत दुख के साथ मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हमारी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का साथ देने पर है। हम साइट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए शक्ति में सब कुछ कर रहे हैं। जैसे ही हमें और अधिक सत्यापित जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे। एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी मांगने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है।"

                                                                                                          JUNE 12, 2025 / 3:14 PM IST

                                                                                                          Ahmedabad Plane Crash Live: अहमदाबाद एयरपोर्ट

                                                                                                          एयर इंडिया के विमान क्रैश के बाद एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली सभी सड़कें बंद कर दी हैं। साथ ही अहमदाबाद एयरपोर्ट को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

                                                                                                            JUNE 12, 2025 / 3:02 PM IST

                                                                                                            Ahmedabad Plane Crash Live: AAIB के DG जांच के लिए निकले

                                                                                                            न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के महानिदेशक (DG), टीम के साथ जांच के लिए अहमदाबाद रवाना हुए।

                                                                                                              JUNE 12, 2025 / 3:00 PM IST

                                                                                                              Ahmedabad Plane Crash Live: PM मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की

                                                                                                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मंत्री को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहने को कहा है। सभी संबंधित एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं।

                                                                                                                JUNE 12, 2025 / 2:52 PM IST

                                                                                                                Ahmedabad Plane Crash Live: विमान में दो पायलट और 10 क्रू मेंबर थे

                                                                                                                अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है। फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियां ​​घटनास्थल पर मौजूद हैं। एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से गैटविक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे।

                                                                                                                  JUNE 12, 2025 / 2:46 PM IST

                                                                                                                  Ahmedabad Plane Crash Live: गुजरात के पूर्व CM विमान में थे सवार

                                                                                                                  गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के उस एयर इंडिया विमान में सवार होने की खबर है, जो गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास क्रैश हो गया। यह विमान लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दुर्घटना के समय इसमें लगभग 242 यात्री सवार थे।

                                                                                                                    JUNE 12, 2025 / 2:42 PM IST

                                                                                                                    Ahmedabad Plane Crash Live: एयर इंडिया ने दी ये जानकारी

                                                                                                                    अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 क्रैश हो गई है। इस समय, हम विवरण का पता लगा रहे हैं और हमारे एक्स हैंडल पर जल्द से जल्द आगे की अपडेट साझा करेंगे।

                                                                                                                      JUNE 12, 2025 / 2:39 PM IST

                                                                                                                      Ahmedabad Plane Crash LIVE: टेकऑफ के बाद हुआ हादसा

                                                                                                                      जानकारी के मुताबिक विमान टेकऑफ करने के बाद शहर के एक रिहायशी इलाके में एक बिल्डिंग से टकरा गया और फिर उसमें भीषण आग लग गई। इस कारण आसमान में हर तरफ धुंआ ही धुंआ ही फैल गया।

                                                                                                                        JUNE 12, 2025 / 2:38 PM IST

                                                                                                                        Ahmedabad Plane Crash Live: 242 यात्री थे सवार

                                                                                                                        242 यात्रियों से भरे इस विमान की दुर्घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में हाथ बंटाया। घटनास्थल से वस्त्रपुर तक धुआं साफ नजर आ रहा था। अधिकारियों की ओर से फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं की गई है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। विमान रिहायशी क्षेत्र के नज़दीक गिरा था, जिससे चिंता और बढ़ गई है।

                                                                                                                          JUNE 12, 2025 / 2:34 PM IST

                                                                                                                          Ahmedabad Plane Crash Live: अहमदाबाद में बड़ा हादसा

                                                                                                                          गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। यात्रियों को लेकर जा रहा एअर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया। हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। विमान में क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे।