Air India: एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान, जो दिल्ली से मुंबई जा रहा था, सोमवार, 22 दिसंबर को दिल्ली लौट आया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI887 ने उड़ान भरने के बाद "तकनीकी खराबी" के कारण मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार दिल्ली लौट आई।
विमान में करीब 335 यात्री सवार थे और यह लगभग एक घंटे तक हवा में रहा। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्रवक्ता ने कहा कि विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया और सभी यात्री व क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बता दें कि एयरलाइन ने इस अचानक आई समस्या के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।
सूत्रों ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि एयर इंडिया की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट AI887 में इंजन में खराबी की सूचना मिलने के बाद विमान वापस राजधानी लौट आया।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक सूत्र ने बताया कि उड़ान भरने के बाद फ्लैप समेटते समय चालक दल ने दाहिने इंजन में ऑयल प्रेशर कम पाया, जिसके बाद विमान को वापस लौटना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, इंजन का ऑयल प्रेशर शून्य हो गया है और जांच जारी है। सूत्रों ने यह भी बताया कि पिछले रिकॉर्ड की समीक्षा से तेल की खपत में किसी प्रकार की असामान्यता का संकेत नहीं मिलता है।
एयरलाइन के अनुसार, विमान की आवश्यक जांच की जा रही है और यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फ्लाइट AI887 का संचालन बोइंग 777-300 ER विमान द्वारा किया जा रहा था और यह सुबह लगभग 6.30 बजे उड़ान भरने के बाद लगभग एक घंटे तक हवा में रही।