IGI Airport Travel Advisory: दिल्ली एयरपोर्ट की ट्रैवल एडवाइजरी में सोमवार को पुष्टि की गई कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी के बावजूद सभी उड़ानें सुचारू रूप से चल रही हैं। एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे फ्लाइट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।
एयरपोर्ट ट्रैवल एडवाइजरी (Airport Travel Advisory) में कहा गया है, "दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी संबंधी प्रक्रियाएं अभी भी जारी हैं। सभी उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं। यात्रियों को नई फ्लाइट की जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।"
रेल सेवाएं भी हुईं प्रभावित
वहीं, खराब विजिबिलिटी के कारण रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनों का समय बदला गया है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घना कोहरा देखने को मिला।
शहर में एयर क्वालिटी में मामूली सुधार दर्ज किया गया, सुबह लगभग 8 बजे कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 366 रहा।
मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह शहर के अधिकांश हिस्सों में मध्यम कोहरे और कुछ इलाकों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया। मंगलवार से गुरुवार तक मध्यम से हल्का कोहरा बने रहने की संभावना है।
हालांकि, IMD ने पहले दिल्ली के कुछ हिस्सों में 'ठंडे दिन' जैसी स्थिति का अनुमान लगाया था, लेकिन रविवार को किसी भी स्टेशन पर अपेक्षित स्थिति दर्ज नहीं की गई।
बता दें कि शनिवार को सफदरजंग (16.9°C) और पालम (16.3°C) में ठंड का मौसम रहा।
दिल्ली में कोल्ड डे कब घोषित होता है?
दिल्ली में कोल्ड डे तब घोषित किया जाता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाए और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री या उससे ज्यादा कम रहे।
रविवार को शहर में मध्यम कोहरा छाया रहा, जिसके कारण IGI एयरपोर्ट पर 107 उड़ानें रद्द हुईं और 500 फ्लाइट फ्लाइट्स में देरी हुई। उत्तर भारत के अन्य एयरपोर्ट पर भी कोहरे के कारण उड़ान सेवाएं प्रभावित रहीं।