नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया को आदेश दिया है कि वह अपनी क्रू शेड्यूलिंग से जुड़ी जिम्मेदारियों से तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत हटा दे। इनमें एयरलाइन के डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट भी शामिल हैं। यह कार्रवाई हाल ही में सामने आई सुरक्षा उल्लंघनों के बाद की गई है। DGCA ने 20 जून को अपने आदेश में टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को इन अधिकारियों के खिलाफ बिना देरी किए इंटरनल अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने को भी कहा।
DGCA ने 20 जून को जारी अपने आदेश में कहा कि एयर इंडिया ने खुद यह जानकारी दी थी कि फ्लाइट ऑपरेशन में कई गंभीर और बार-बार हुई गलतियां सामने आई हैं। इसमें लाइसेंसिंग, रेस्ट और हाल की उड़ान आवश्यकताओं को नजरअंदाज करते हुए क्रू मेंबर्स को ड्यूटी पर लगाया गया। ये गलतियां एयरलाइन की ARMS (Air Route Management System) से CAE सिस्टम पर ट्रांजिशन के दौरान सामने आईं।
DGCA ने अपनी जांच में पाया कि क्रू शेड्यूलिंग और सर्विलांस सिस्टम में भारी खामियां थीं, और इनसे जुड़े अधिकारियों के खिलाफ किसी भी तरह की सख्त कार्रवाई नहीं की गई थी। आदेश में यह भी कहा गया कि "अनधिकृत और नियमों के खिलाफ क्रू का पेयर बनाने, लाइसेंसिंग नियमों के उल्लंघन और क्रू शेड्यूलिंग प्रोटोकॉल की अनदेखी" जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं।
DGCA ने जिन तीन अधिकारियों को सीधे जिम्मेदार ठहराया है, वे हैं:
एयर इंडिया ने क्या जवाब दिया?
एयर इंडिया (Air India) ने DGCA के आदेश को स्वीकार करते हुए कहा है कि संबंधित अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है। फिलहाल कंपनी के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर सीधे इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (IOCC) की निगरानी करेंगे। एयर इंडिया ने कहा कि वह सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करेगा।
हादसे के बाद कड़ी निगरानी में एयर इंडिया
यह आदेश ऐसे समय आया है, जब एयर इंडिया हाल ही में हुए हादसे को लेकर सवालों के घेरे में है। 12 जून को अहमदाबाद में लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 उड़ान भरते ही एक मेडिकल कॉम्प्लेक्स से टकरा गई थी। इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू में से केवल एक ही जीवित बचा, जबकि जमीन पर भी 29 लोगों की मौत हो गई थी।
यह घटना एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था और आंतरिक संचालन पर गंभीर सवाल खड़े करती है। DGCA ने साफ किया है कि इस तरह की लापरवाहियों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।