Air India : अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद अब बड़ी कार्रवाई हुई है। 12 जून को हुए भीषण प्लेन क्रैश के बाद भारत की नागरिक उड्डयन नियामक संस्था (DGCA) ने एयर इंडिया को आदेश दिया है कि वह अपने तीन अधिकारियों को क्रू की ड्यूटी शेड्यूल और रोस्टर से जुड़ी सभी जिम्मेदारियों से हटा दें। बता दें कि DGCA का ये आदेश 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद आया है। इस हादसे में 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
डीजीसीए ने अपने आदेश में क्या कहा
डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा कि, "एयर इंडिया को इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ तुरंत इंतरनल अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करना होगा और इसका पूरा ब्यौरा 10 दिनों के भीतर जमा करना होगा। साथ ही, इन अधिकारियों को फिलहाल किसी भी संचालन से जुड़े काम से हटाकर गैर-संचालन भूमिकाओं में रखा जाएगा। जब तक शेड्यूलिंग से जुड़ी प्रक्रिया में जरूरी सुधार पूरे नहीं हो जाते, तब तक ये अधिकारी फ्लाइट सुरक्षा या क्रू से जुड़ी किसी भी जिम्मेदारी वाले पद पर नहीं रहेंगे। DGCA ने एयर इंडिया के चूरा सिंह (डिवीजनल उपाध्यक्ष), पिंकी मित्तल (मुख्य प्रबंधक, क्रू शेड्यूलिंग – परिचालन निदेशालय) और पायल अरोड़ा (क्रू शेड्यूलिंग – योजना) पर कार्यवाई की है।
डीजीसीए ने कहा, "अगर भविष्य में किसी जांच या ऑडिट में यह पाया गया कि क्रू शेड्यूलिंग, लाइसेंस या उड़ान समय से जुड़े नियमों का फिर से उल्लंघन हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना लगाना, लाइसेंस सस्पेंड करना या एयरलाइन की इजाजत रद्द करना भी शामिल हो सकता है।"
हादसे के बाद DGCA की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया था। ये विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत पर जा गिरा था। इस हादसे में प्लेन में मौजूद 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई, जबकि सिर्फ एक व्यक्ति ही बच पाया। इसके अलावा बीजे मेडिकल कॉलेज में मौजूद 20 से ज्यादा लोगों की भी जान चली गई।