Air India: वैंकूवर से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में 70 साल के एक यात्री की सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद मौत हो गई। दिल्ली के रहने वाले दलबीर सिंह को अचानक सीने में दर्द होने पर रात करीब 9:15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतारा गया। फ्लाइट बाकी 176 यात्रियों के साथ अपनी यात्रा जारी रखती रही, जबकि सिंह को तुरंत इलाज के लिए चारनोक अस्पताल ले जाया गया।
वैंकुवर-दिल्ली फ्लाइट बनी मौत का सफर!
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने दलबीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार को इसकी जानकारी दे दी गई, और शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इसी तरह अगस्त 2025 में भी एक घटना सामने आई थी, जब नई दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी। उड़ान के दौरान एक महिला की नाक से अचानक बहुत ज्यादा खून बहने लगा, जिसके बाद क्रू को तुरंत मदद करनी पड़ी।
पायलट ने तुरंत कदम उठाते हुए फ्लाइट की लैंडिंग तेज़ कर दी और विमान तय समय से 16 मिनट पहले केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतार दिया। वहां एक डॉक्टर पहले से मौजूद था, जो उतरते ही महिला का इलाज करने लगा। एक दूसरी घटना में, एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट में एक मध्यम उम्र के यात्री की नब्ज़ अचानक बहुत तेज़ी से गिरने लगी और वह प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया। इसके बाद विमान को आपात स्थिति में भुवनेश्वर की ओर मोड़कर उतारा गया, और यात्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यह घटना 9 अक्टूबर 2025 को हुई थी।