एयर इंडिया विमान हादसे पर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट पर पहली बार कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर बयान सामने आया है। एयर इंडिया CEO कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि विमान हादसे पर आई AAIB की शुरुआती रिपोर्ट में विमान या इंजन में कोई मैकेनिकल या मेंटेनेंस से जुड़ी समस्या नहीं पाई गई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, विल्सन ने ये भी कहा कि पायलटों ने उड़ान से पहले ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पास कर लिया था, उनकी मेडिकल कंडीशन के संबंध में कोई ओवरव्यू नहीं किया गया था।