Get App

Delhi AQI: दिवाली के बाद दिल्ली में कितना बढ़ा प्रदूषण? जानें बीते चार सालों का हाल

Air Pollution In Delhi: आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दिवाली के दौरान हवा की गुणवत्ता में पिछले चार वर्षों की तुलना में सबसे तेज़ गिरावट दर्ज की गई। 21 अक्टूबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 20 और 21 अक्टूबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दिवाली से पहले के आठ दिनों के औसत की तुलना में 49 प्रतिशत तक बढ़ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 10:04 PM
Delhi AQI: दिवाली के बाद दिल्ली में कितना बढ़ा प्रदूषण? जानें बीते चार सालों का हाल
Delhi Air Quality: दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण 400 के पार जा चुका है।

Air Pollution In Delhi : दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण 400 के पार जा चुका है। सरकार ने प्रदूषण की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए राजधानी में ग्रैप-2 के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। दिवाली की रात दिल्ली का आसमान पटाखों की रौशनी से चमक उठा, लेकिन इस जश्न का असर हवा की गुणवत्ता पर बुरा पड़ा। त्योहार की खुशियों के बीच शहर और आसपास के इलाके घने धुएं और धुंध की चादर में लिपट गए, जिससे दिल्ली में वायु प्रदूषण चार साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया।

AQI 49 प्रतिशत बढ़ा

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दिवाली के दौरान हवा की गुणवत्ता में पिछले चार वर्षों की तुलना में सबसे तेज़ गिरावट दर्ज की गई। 21 अक्टूबर को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 20 और 21 अक्टूबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दिवाली से पहले के आठ दिनों के औसत की तुलना में 49 प्रतिशत तक बढ़ गया।

बीते चार सालों का हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें