Floods in Ajmer : मानसून के इस सीजन में राजस्थान में आसमान से आफत बरस रही है। अजमेर में मूसलाधार बारिश के कारण शहर की स्थिति खराब हो गई है। शहर में बीते 24 घंटे में जल प्रलय जैसे हालात हो गए हैं। शहर में रिकॉर्ड 200 मिलीमीटर बारिश के बार शहर के 90% से अधिक हिस्सों में पानी भर गया है। कई सड़कों पर पानी भर गया और वे नदियों जैसी दिखाई देने लगीं। खासकर नला बाजार इलाके में तेज़ बहाव की वजह से बाइक और ठेले पानी में बह गए।
Ajmer, Rajasthan: Heavy rains in Ajmer caused flooding, sweeping away vehicles and carts in Nala Bazaar. Visitors to the Dargah also faced difficulties, with locals struggling to rescue those affected by the strong water flow pic.twitter.com/OL3mADJcgH
— IANS (@ians_india) July 18, 2025
सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़कों पर बाढ़ का पानी बहता हुआ साफ देखा जा सकता है। तेज़ बारिश की वजह से लोगों को रोज़मर्रा के कामों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कई रास्तों पर घुटनों तक पानी भर गया है। कुछ लोग अपनी बाइक को तेज बहाव से बाहर निकालते भी देखे गए। दरगाह इलाके में हालात और बिगड़ गए, जहां निज़ाम गेट के पास एक श्रद्धालु फिसलकर गिर गया। गनीमत रही कि पास ही मौजूद एक होटल कर्मचारी ने तुरंत उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
अरावली पर्वत श्रृंखला की तारागढ़ पहाड़ी की ढाल पर स्थित अजमेर शहर में जल प्रलय जैसे हालात बन गए हैं। शुक्रवार की रात मूसलाधार बारिश के बाद अजमेर शहर की गलियां जीवंत नदियाँ बन गई थी। #AjmerFlood #AjmerNews #Ajmer #Rajasthan pic.twitter.com/RmDgOJ0y6v — Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) July 19, 2025
जलमग्न हुआ पूरा शहर
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अजमेर की आना सागर झील का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। झील का पानी अब आसपास के इलाकों में घुसने लगा है, जिससे लोग अपने घरों में पानी आने से रोकने के लिए रेत की बोरियों का सहारा ले रहे हैं। नगर निगम के मुख्य अभियंता विनोद मनोहर ने बताया कि झील का पानी 30 इंच चौड़ी निकासी सुरंगों के ज़रिए रिहायशी इलाकों में आ रहा है। उन्होंने कहा, "पिछले 24 घंटों में करीब 8 से 9 इंच बारिश हो चुकी है।"
सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो
एक वायरल वीडियो में निचले इलाकों में पानी जमा हुआ दिख रहा है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों का बाहर आना-जाना और जरूरी काम करना मुश्किल हो गया है। वहीं भारी बारिश से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को जरूरी कामों के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उनके परिवार के एक सदस्य का निधन हो गया है और उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होना था, लेकिन घर के चारों तरफ पानी भर जाने और कोई वाहन न होने की वजह से उन्हें टेम्पो से जाना पड़ा।
लोगों को हो रही काफी परेशानी
उन्होंने कहा, "जब चारों ओर पानी भरा हो और घर में वाहन न हो तो जाना बहुत मुश्किल हो जाता है।" इधर, राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ इलाके में भी बारिश का असर देखने को मिला। बढ़ते पानी के बीच एक स्कूल वैन फंस गई, जिसमें कई बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पहुंचकर बच्चों और दो अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बारिश को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य में एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।