VIDEO: अलका लांबा ने 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' पर कर दी संसद सत्र बुलाने की मांग! BJP बोली- 'कांग्रेस अपना संतुलन खो चुकी है'

Alka Lamba Viral Video: ऑपरेशन ब्लू स्टार' तब हुआ था जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1984 में स्वर्ण मंदिर में सेना को भेजने का आदेश दिया था। इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ अब जो ऑपरेशन चलाया गया उसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे

अपडेटेड May 25, 2025 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
Alka Lamba Viral Video: सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेत्री अलका लंबा का बयान काफी शेयर किया जा रहा है

Alka Lamba Viral Video: अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा को रविवार (25 मई) को जुबान फिसलने की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने नई दिल्ली में AICC कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान गलती से 'ऑपरेशन सिंदूर' को 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' कह दिया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नेताओं ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से अपना संतुलन खो चुकी है। बाद में अलका लांबा ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेत्री का बयान काफी शेयर किया जा रहा है।

यह प्रेस वार्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद राम चंद्र जांगड़ा द्वारा पहलगाम हमले के पीड़ितों और बचे लोगों पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर आलोचना करने के लिए बुलाई गई थी। इस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए अलका लांबा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का श्रेय लेने के प्रयास में पहलगाम हमले के बचे लोगों और हमलों के प्रति सम्मान खो दिया है।

इस कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बीजेपी सांसद विजय शाह की विवादास्पद टिप्पणी का वीडियो भी चलाया गया। उन्होंने मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की टिप्पणी पर भी कटाक्ष किया।


इसके बाद अलका लांबा ने संसद सत्र बुलाने की मांग की और कहा, "संसद का सत्र बुलाया जाना चाहिए और संसद के दोनों सदनों को 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' के बारे में सरकार द्वारा जानकारी दी जानी चाहिए।" बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और एक X पोस्ट में बीजेपी पर हमला बोलते हुए सफाई दी।

अलका लांबा ने हिंदी में एक X पोस्ट में लिखा, "आज मेरी प्रेस कांफ्रेंस में जिन मुद्दों को मैंने उठाया, वे इतने गंभीर थे कि 'बद-ज़ुबान पार्टी' BJP के नेताओं ने न केवल मेरी बातों को ध्यान से सुना, बल्कि एक-एक शब्द नोट भी किया। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं। यदि मेरी ज़ुबान से एक बार ऑपरेशन सिंदूर की जगह कुछ और निकल गया, तो बीजेपी ने उसी चूक को मुद्दा बना लिया- जैसे उन्हें सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाने का और मुझे काटने का (मच्छर) बहाना मिल गया हो।"

उन्होंने आगे लिखा, "लेकिन जनता जानती है असली सवाल क्या हैं। क्या कर्नल सफfया क़ुरैशी जैसी बहादुर सेना अफसर पर बयान देने वाले नेताओं की और से बीजेपी माफी मांगेगी? शहीदों के परिवारों की महिलाओं का अपमान करने वालों को पार्टी से कब निकाला जाएगा? क्या इन नेताओं को जेल भेजा जाएगा?"

BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कांग्रेस पूरी तरह से अपना आपा खो चुकी है। कांग्रेस चाहती है कि 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' पर विशेष सत्र हो। कांग्रेस में हर कोई मूर्खता में राहुल गांधी (लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष) की नकल कर रहा है।"

ऑपरेशन ब्लू स्टार' तब हुआ था जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1984 में स्वर्ण मंदिर में सेना भेजना का आदेश दिया था। इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ अब जो ऑपरेशन चलाया गया उसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 6 मई की देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें- Monsoon Hits Maharashtra: केरल के बाद महाराष्ट्र में मानसून की दस्तक! मुंबई में भारी बारिश, कई जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी

इसके बाद भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर भीषण जवाबी हमले किए। भारत और पाकिस्तान चार दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद सैन्य टकराव को समाप्त करने के लिए 10 मई को एक सहमति पर पहुंचे।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: May 25, 2025 5:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।