Amarnath Yatra 2025 : अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अमरनाथ यात्रा को फिलहाल समय से पहले ही रोक दिया गया है। यात्रा 9 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन भारी बारिश के कारण रास्ते खराब होने की वजह से इसे 3 अगस्त को ही रोक दिया गया।जानकारी के मुताबिक यात्रा मार्गों को बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों पर मरम्मत का काम होगा, इसलिए यात्रा को रोकना पड़ा है।
खराब मौसम के वजह से रोकनी पड़ा यात्रा
अधिकारियों ने शनिवार (2 अगस्त) को बताया कि हाल ही में तीर्थ मार्गों पर हुई भारी बारिश और नुकसान के चलते अमरनाथ यात्रा को तय समय से एक हफ्ता पहले ही रोक दिया गया है। यह फैसला तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और रास्तों की मरम्मत की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 3 जुलाई से शुरू हुई यह यात्रा पहले 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन खत्म होने वाली थी, लेकिन अब इसे 3 अगस्त से ही स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय बालटाल और पहलगाम - दोनों मुख्य रास्तों पर लागू होगा, जिन्हें श्रद्धालु अमरनाथ गुफा तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
सामने आई ये जानकारी
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने पीटीआई को बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश और बालटाल व पहलगाम दोनों रास्तों पर ट्रैक की मरम्मत की जरूरत के कारण अमरनाथ यात्रा इन दोनों मार्गों पर रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ट्रैक पर लगातार लोग और मशीनें काम में लगे हुए हैं, जिसकी वजह से यात्रा को फिर से शुरू करना संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए 3 अगस्त से इन दोनों मार्गों पर यात्रा स्थगित रहेगी।
बता दें कि इस साल कम समय में भी इस साल 4.1 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा पर पहुंचे। हालांकि, यह संख्या पिछले साल से कम है, जब 5.1 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा में हिस्सा लिया था। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मरम्मत का काम जारी रहेगा और अगली यात्रा से पहले सभी जरूरी सुविधाओं की अच्छी तरह से जांच की जाएगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।