India-China: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर एक के बाद कई टैरिफ के ऐलान के बाद भारत भी अपनी कूटनीति में बदलाव कर रहा है। विदेश मंत्री जयशंकर रूस में पुतिन से मिले फिर चीन के विदेश मंत्री भारत आए और अब PM मोदी 29 अगस्त को चीन की यात्रा पर भी जाने वाले हैं। साल 2020 में गलवान में हुए भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली चीनी यात्रा होगी। हाल के दिनों में हुए इन बड़े घटनाक्रमों से अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका के लगातार बढ़ते टैरिफ दवाब के बीच ये देश आपस में समझौता कर उसके असर को कम करने की जुगत में है। आइए आपको बताते हैं भारत और चीन के बीच पिछले एक साल में कैसे हुए संबंधों में सुधार।
