Get App

क्या सुधर रहे हैं भारत-चीन के रिश्ते? पिछले एक साल में हुए महत्वपूर्ण बदलाओं की टाइमलाइन से समझिए

India-China Relations: अप्रैल 2025 में धार्मिक कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू किया गया, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील का संकेत था। हालांकि, मई में रिश्तों में थोड़ी खटास तब आई जब चीन ने कथित तौर पर भारत के साथ सीमा विवाद के दौरान पाकिस्तान को रडार और सैटेलाइट की मदद दी थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 8:50 AM
क्या सुधर रहे हैं भारत-चीन के रिश्ते? पिछले एक साल में हुए महत्वपूर्ण बदलाओं की टाइमलाइन से समझिए
भारत और चीन के बीच संबंधों में पिछले एक साल से लगातार सुधार देखने को मिल रहा है

India-China: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर एक के बाद कई टैरिफ के ऐलान के बाद भारत भी अपनी कूटनीति में बदलाव कर रहा है। विदेश मंत्री जयशंकर रूस में पुतिन से मिले फिर चीन के विदेश मंत्री भारत आए और अब PM मोदी 29 अगस्त को चीन की यात्रा पर भी जाने वाले हैं। साल 2020 में गलवान में हुए भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली चीनी यात्रा होगी। हाल के दिनों में हुए इन बड़े घटनाक्रमों से अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका के लगातार बढ़ते टैरिफ दवाब के बीच ये देश आपस में समझौता कर उसके असर को कम करने की जुगत में है। आइए आपको बताते हैं भारत और चीन के बीच पिछले एक साल में कैसे हुए संबंधों में सुधार।

हाल के दिनों में दूर हुए है भारत-चीन के गिले शिकवे?

भारत और चीन के बीच संबंधों में पिछले एक साल से लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। जैफरीज (Jefferies) जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने भी इस बात को माना है कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और आर्थिक स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। यह सुधार दोनों देशों के बीच कोविड-19 से पहले के सामान्य संबंधों की ओर लौटने की इच्छा को दर्शाता है। इस सकारात्मक बदलाव से भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन बढ़ाने और उर्वरकों व दुर्लभ खनिजों की सप्लाई को बेहतर करने में मदद मिल सकती है।

रिश्तों में सुधार की ये है पूरी टाइमलाइन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें