Bareilly: छात्रा की बर्थडे पार्टी में मुस्लिम दोस्तों को लेकर हंगामा, बजरंग दल ने कैफे घुसकर किया हमला

Bareilly: लड़की ने बार-बार समझाया कि यह सिर्फ़ एक बर्थडे पार्टी थी और इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन इसके बावजूद हंगामा कर रही भीड़ नहीं मानी। उसने बजरंग दल के सदस्यों से यह भी कहा कि वे उसके दोस्तों के धर्म में दखल न दें, क्योंकि सभी एक साथ पढ़ाई करते हैं। फिर भी किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया

अपडेटेड Dec 28, 2025 पर 8:36 PM
Story continues below Advertisement
बरेली में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम छात्रों को पीटा

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में हिंदूवादी संगठनों ने एक बर्थडे पार्टी में जमकर तांडव मचाया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक रेस्टोरेंट में चल रही बर्थडे पार्टी में शामिल लोगों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को किसी ने सूचना दी थी कि मुस्लिम लड़के, हिंदू लड़की के साथ बर्थडे मना रहे हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, हालात को काबू में किया और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। यह घटना शनिवार शाम की है।

कैफे में रखी थी बर्थडे पार्टी 

बता दें कि एक नर्सिंग की छात्रा ने कैफे में अपनी जन्मदिन की पार्टी रखी थी, जिसमें उसने अपने नौ दोस्तों को बुलाया था। सभी दोस्त नर्सिंग कोर्स के छात्र थे, जिनमें दो युवक मुस्लिम समुदाय से थे। जैसे ही बजरंग दल के कुछ सदस्यों को इस बारे में जानकारी मिली, वे नारेबाजी करते हुए कैफे में घुस गए और लव जिहाद का आरोप लगाकर दोनों युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी।


बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा 

लड़की ने बार-बार समझाया कि यह सिर्फ़ एक बर्थडे पार्टी थी और इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन इसके बावजूद हंगामा कर रही भीड़ नहीं मानी। उसने बजरंग दल के सदस्यों से यह भी कहा कि वे उसके दोस्तों के धर्म में दखल न दें, क्योंकि सभी एक साथ पढ़ाई करते हैं। फिर भी किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। हंगामा बढ़ने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बजरंग दल के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि लव जिहाद के आरोपों की जांच की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने दो मुस्लिम युवकों और कैफे के दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया। साथ ही, महिला छात्रों के माता-पिता को भी बुलाया गया, ताकि उन्हें सुरक्षित तरीके से उनके परिवारों को सौंपा जा सके।

इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आशुतोष शिवम ने इंडिया टुडे को बताया कि एक कैफे में बर्थडे पार्टी चल रही थी। पार्टी में छह लड़कियां और चार लड़के मौजूद थे, जिनमें से दो लड़के मुस्लिम समुदाय से थे। उन्होंने बताया कि पार्टी के दौरान एक हिंदू संगठन के कुछ सदस्य कैफे में घुस आए और उन लड़कों पर लव जिहाद का आरोप लगाने लगे। इस दौरान मारपीट की भी बात सामने आई है। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया है और फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।