Get App

Bengaluru Metro: बेंगलुरु मेट्रो ने किराए पर स्टडी के लिए विदेश यात्राओं पर खर्च किए 26 लाख रुपये, RTI से हुआ खुलासा

Bengaluru Metro: बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने कहा कि उसने किराया निर्धारण समिति (FFC) के सदस्यों पर 12.97 लाख रुपये और हांगकांग एवं सिंगापुर में किराया मॉडल का अध्ययन करने के लिए बीएमआरसीएल अधिकारियों पर 12.88 लाख रुपये खर्च किए थे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 4:51 PM
Bengaluru Metro: बेंगलुरु मेट्रो ने किराए पर स्टडी के लिए विदेश यात्राओं पर खर्च किए 26 लाख रुपये, RTI से हुआ खुलासा
Bengaluru Metro: किराया वृद्धि के बाद प्रतिदिन सवारियों की संख्या 8.7 लाख से घटकर 7 लाख रह गई है

Bengaluru Metro: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेंगलुरु मेट्रो ने किराए में बढ़ोतरी पर स्टडी करने के लिए विदेशी दौरों पर 26 लाख रुपये खर्च कर दिए। यह जानकारी एक सूचना के अधिकार यानी RTI के जवाब में मिली है। 'मनीकंट्रोल' की तरफ से दायर एक आरटीआई आवेदन के जवाब में बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने कहा कि उसने किराया निर्धारण समिति (FFC) के सदस्यों पर 12.97 लाख रुपये और हांगकांग एवं सिंगापुर में किराया मॉडल का अध्ययन करने के लिए बीएमआरसीएल अधिकारियों पर 12.88 लाख रुपये खर्च किए थे।

Namma मेट्रो के लिए किराया संशोधन की सिफारिश करने के लिए गठित एफएफसी में मद्रास हाई कोर्ट के पूर्व जज आर थरानी, ​​केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सतिंदर पाल सिंह एवं रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ईवी रमना रेड्डी शामिल थे।

आरटीआई जवाब में कहा गया है, "एफएफसी ने किराया निर्धारण पद्धतियों को समझने के लिए घरेलू और विदेशी मेट्रो का दौरा किया। भारत में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को चुना गया, क्योंकि यह देश में अग्रणी है। चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड को भी चुना गया।" इसमें कहा गया है, "विदेशी मेट्रो में एमटीआर हांगकांग और एसएमआरटी सिंगापुर को चुना गया।"

आरटीआई के जवाब के अनुसार, BMRCL ने 7.5 वर्षों (2017 से) में 105.15 प्रतिशत किराया वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। यानी औसतन 14.02 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की शिफारिश की गई थी। हालांकि, एफएफसी ने 51.55 प्रतिशत वृद्धि की सिफारिश की। बीएमआरसीएल ने इसे लागू किया। बीएमआरसीएल ने एफएफसी रिपोर्ट और पैसेंजर रेवेन्यू डिटेल्स शेयर करने से इनकार कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें