Bengaluru News: बेंगलुरु के उल्लाल इलाके से एक गजब का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर हुई एक दोस्ती उस वक्त खौफनाक मंजर में बदल गई, जब एक युवक ने प्यार का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर युवती के साथ सरेराह मारपीट और बदसलूकी की। आरोपी ने न केवल युवती को थप्पड़ मारे और उसके बाल खींचे, बल्कि उसके कपड़े फाड़ने की भी कोशिश की। बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती के पीजी से निकलते ही बोला धावा
यह भयावह घटना 22 दिसंबर की है। दोपहर करीब 3:20 बजे, जब युवती अपने पीजी से बाहर निकली, तो नवीन वहां पहले से घात लगाकर बैठा था। युवती को देखते ही उसने उस पर हमला बोल दिया। एफआईआर के अनुसार, नवीन ने युवती के सिर, गर्दन और पीठ पर बेरहमी से वार किए। सरेआम सड़क पर उसने युवती के कपड़े फाड़ने और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। युवती की चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग जमा होते और पुलिस को सूचना दी गई, आरोपी वहां से भाग निकला।
पीड़ित युवती ने तुरंत पुलिस को इस हमले की जानकारी दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले नवीन फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन एक्शन लिया और आरोपी नवीन कुमार को ढूंढ निकाला। बुधवार, 24 दिसंबर को पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की। नवीन पर छेड़छाड़, मारपीट और पीछा करने की गंभीर धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी 'फ्रेंडशिप'
कहानी की शुरुआत सितंबर 2024 में हुई थी। पीड़िता नागरभावी की एक रियल एस्टेट कंपनी में टेलीकॉलर के रूप में काम करती थी। उसने अपने काम से जुड़ा एक प्रमोशन वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। यहीं से येलाहंका के रहने वाले नवीन कुमार ने उससे संपर्क साधा। पहले दोस्ती हुई, फिर दोनों नागरभावी में कई बार मिले भी। लेकिन पीड़िता को अंदाजा नहीं था कि जिसे वह सामान्य दोस्त समझ रही है, वह उसके लिए 'सनकी आशिक' बन जाएगा।
रिश्ते के लिए बना रहा था दबाव
धीरे-धीरे नवीन ने युवती पर प्यार का प्रपोजल एक्सेप्ट करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब युवती ने साफ तौर पर इनकार कर दिया, तो नवीन ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। युवती पिछले छह महीनों से उल्लाल स्थित एक गर्ल्स पीजी में रह रही थी। वह अक्सर उसके पेइंग गेस्ट (PG) के पास पहुंच जाता और उसे कहीं भी आने-जाने पर डराता-धमकाता। युवती नवीन की इन हरकतों से बेहद परेशान थी।