Bihar Chunav 2025 LIVE: 'राहुल गांधी को बिहार चुनाव में कीमत चुकानी होगी'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी हालिया टिप्पणी और छठी मईया एवं उनके भक्तों का अपमान करने की कीमत चुकानी पड़ेगी। गांधी की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कि प्रधानमंत्री मोदी वोट के लिए "डांस भी सकते हैं", शाह ने न्यूज 18 नेटवर्क के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "राहुल गांधी को चुनावों में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। राहुल ने मोदी के बारे में अपमानजनक तरीके से बात की और उनकी मां का अपमान किया, लेकिन जब भी उन्होंने ऐसा किया है, हर बार कीचड़ से कमल खिला है।"
Bihar Chunav 2025 LIVE: 'लालू बेटे को मुख्यमंत्री और सोनिया बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहतीं': अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को विपक्षी महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। जबकि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। जबकि दोनों पद खाली नहीं हैं।
अमित शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए यह सवाल भी किया कि अगर आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी, तो प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के गिरफ्तार सदस्यों को जेल में रखा जाएगा या नहीं?
Bihar Chunav 2025 LIVE: RJD ने विधायक समेत 10 नेताओं को किया निष्कासित
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बुधवार को अपने 10 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें एक ऐसे विधायक भी शामिल हैं, जो टिकट न मिलने पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गए हैं। RJD के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने एक बयान में कहा कि डेहरी से पार्टी विधायक फतेह बहादुर सिंह और 9 अन्य नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
फतेह बहादुर सिंह राजद के डेहरी से उम्मीदवार गुड्डू चंद्रवंशी के विरूद्ध चुनाव मैदान में उतर गए हैं। निष्कासित नेताओं की लिस्ट में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार और पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी एवं रियाजुल हक राजू भी शामिल हैं। यह कदम दो दिन पहले की उस कार्रवाई के बाद उठाया गया है, जिसमें पार्टी ने दो मौजूदा विधायकों और पांच पूर्व विधायकों समेत 27 नेताओं को निष्कासित किया था।
Bihar Chunav 2025 LIVE: अमित शाह ने NDA सरकार में हुए काम की दी जानकारी
अमित शाह ने कहा कि 11 वर्षों में जो डबल इंजन की सरकार चली। उससे पहले जो नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार चली। उसने बिहार में अनेक परिवर्तन किए हैं। उन्होंने कहा, "इन 11 वर्षों में...बिहार के 8 करोड़ 52 लाख गरीबों को प्रतिमाह मुफ्त अनाज मिल रहा है। करीब 87 लाख किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता पीएम किसान के माध्यम से मिल रही है। इस दौरान लगभग 44 लाख लोगों को घर मिल चुके हैं और 33 लाख लोगों को घर आवंटित किए जा चुके हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "करीब 3 करोड़ 53 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड मिला है, जिससे बिहार के गरीबों का हजारों करोड़ रुपये का इलाज मुफ्त हुआ है। जनधन योजना के तहत 6 करोड़ 60 लाख बैंक खाते खुले हैं। 1 करोड़ 60 लाख लोगों को पीने का पानी मिला है और 1 करोड़ 33 लाख घरों में गैस सिलेंडर पहुंच चुका है।"
Bihar Chunav 2025 LIVE: 'महागठबंधन में कोई मेल नहीं, यह मजबूरी में बना गठबंधन है'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि महागठबंधन में कोई मेल नहीं है। यह मजबूरी में बना गठबंधन है। उन्होंने कहा, "कोई रूठकर विदेश जा रहा है, तो कोई रूठकर प्रेस वार्ता में नहीं आ रहा है। सीटों के बंटवारे पर भी झगड़े हुए हैं। अंत तक महागठबंधन एक पूरी लिस्ट भी जारी नहीं कर पाया है। वहीं, हमारे NDA गठबंधन ने पूरी लिस्ट एक साथ घोषित की, कहीं कोई भ्रम नहीं, कोई मतभेद नहीं। हम पांचों पांडवों की तरह एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं।"
Bihar Chunav 2025 LIVE: 'मोदी जी का विरोध करते-करते राहुल गांधी छठी मैया का अपमान कर बैठे हैं'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, "राहुल गांधी, मोदी जी का विरोध करते-करते छठी मैया का अपमान कर बैठे हैं। पूरे देश में छठ पर्व के दिन लोग छठी मैया से प्रार्थना करते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं। अगर मोदी जी छठ पर्व का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी को वह नौटंकी दिखती है, तो राहुल गांधी ने मोदी जी का अपमान नहीं किया है, उन्होंने छठी मैया के भक्तों, पूर्वांचलियों का अपमान किया है और बिहार चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।"
Bihar Chunav 2025 LIVE: नीतीश कुमार के हेल्थ को लेकर क्या बोले अमित शाह?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में बिहार सीएम नीतीश कुमार के हेल्थ से जुड़े सवाल पर कहा, "जहां तक स्वास्थ्य की बात है। मेरी जानकारी के मुताबिक नीतीश जी हर दिन चार सभाएं कर रहे हैं। सभी के बीच जा रहे हैं। लालू एवं राबड़ी जी के हर सवाल का जवाब दे रहे हैं। तो फिर स्वास्थ्य का सवाल कहां है? ये (महागठबंधन वाले) सिर्फ भ्रांति फैला रहे हैं।"
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में हम नीतीश जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा कि लालू जी की इच्छा है कि उनका बेटा सीएम बन जाए। और सोनिया जी की इच्छा है कि उनका बेटा पीएम बन जाए। मैं दोनों से कहना चाहता हूं, बिहार और दिल्ली, दोनों जगह खाली नहीं हैं। दिल्ली में मोदी जी हैं और बिहार में नीतीश जी हैं... दोनों जगह कोई जगह नहीं है। शाह ने यह भी कहा कि बिहार में हम नीतीश जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 'दो तहाई बहुमत से ज्यादा सीटें जीतकर NDA बिहार में सरकार बनाएगा'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "इस बार दो तहाई बहुमत से ज्यादा सीटें जीतकर मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में NDA बिहार में सरकार बनाएगा।" इस दौरान शाह ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 'बिहार को बदलाव चाहिए, महागठबंधन का चुनाव जीतना देश के लिए जरूरी'
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विपक्षी दलों के 'महागठबंधन' के लिए बिहार विधानसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बिहार को बदलाव चाहिए। महागठबंधन का यह चुनाव जीतना देश के लिए जरूरी है। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रदर्शन संबंधी एक सवाल पर गहलोत ने कहा, "इस बार चुनाव जीतना केवल हमारे लिए बहुत जरूरी नहीं है, बल्कि देश के लिए भी जरूरी है।"
उन्होंने कहा, "और यह चुनाव खाली बिहार का नहीं हो रहा है। एक प्रकार से देश में संदेश देने का चुनाव है कि हरियाणा में क्या हुआ, दिल्ली में क्या हुआ और महाराष्ट्र में क्या हुआ? उसे (भाजपा नीत राजग को) घमंड हो गया है लेकिन लोकतंत्र यह उचित नहीं है। मैं मानता हूं कि बीस साल के बाद में बिहार में बदलाव होना चाहिए। महागठबंधन बदलाव के लिए पूरी ताकत लगाएगा । हम सब एकजुट हैं और हम लोग अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे।"
Bihar Chunav 2025 LIVE: छठ पूजा का जिक्र कर राहुल गांधी ने दिया विवादित बयान
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में की एक रैली में दिल्ली में यमुना के किनारे छठ पूजा के आयोजन का हवाला देते हुए कहा कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था। बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर 'ड्रामा' कर सकें। जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में जब पूरे हिंदुस्तान को पता चल गया तो प्रधानमंत्री मोदी छठ पूजा के इस आयोजन में नहीं गए। राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से कहा, "अगर आप मोदी जी से कहें कि हम आपको वोट देंगे, आप यहां नाचिए तो वह नाच लेंगे।"
Bihar Chunav 2025 LIVE: 'राहुल गांधी खुद मोटरसाइकिल पर डांस कर रहे थे': कांग्रेस सांसद के बयान से सियासी उबाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक विवादित बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने एक रैली में विवादित बयान देते हुए कहा, "पीएम मोदी वोट के लिए स्टेज पर आकर डांस भी कर लेंगे।" भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राहुल गांधी की टिप्पणियों पर निशाना साधा है। उन पर प्रधानमंत्री मोदी, बिहार के मतदाताओं का अपमान करने और भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी और कांग्रेस ने छठ व्रत पर भद्दी टिप्पणी करके सनातन का अपमान किया है। बिहार के लोग उन्हें इसका जवाब देंगे... राहुल गांधी खुद मोटरसाइकिल पर डांस कर रहे थे और किसके साथ कर रहे थे वो उनको भी पता है। डांस करने की आदत राहुल गांधी के खानदान की है।"
Bihar Chunav 2025 LIVE: 'राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है'; कांग्रेस नेता पर भड़की बीजेपी
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है। वे बेरोजगार हो चुके हैं पिछले 11 वर्षों से। उनको कोई मुद्दा नहीं सूझ रहा है और जब किसी को कोई मुद्दा नहीं सूझता तो वह कुछ न कुछ तो जनता के बीच कहेगा ही। बिहार आ रहे हैं तो वे(राहुल गांधी) कुछ तो बोलेंगे ही...यहां(बिहार) भी जो पति-पत्नि की सरकार चली, उनके काम को भी सबने देखा है... भला वे(राहुल गांधी) जगंलराज के बारे में भी कैसे बोलेंगे या बताएंगे? ऐसे में उनके पास एक ही रास्ता बचता है कि पीएम मोदी के नाम पर कुछ भी बोलते रहो।"
Bihar Chunav 2025 LIVE: 'NDA को दो-तिहाई बहुमत मिलना नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी'; ऐसा क्यों बोले राजनाथ सिंह?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (29 अक्टूबर) को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को दो-तिहाई बहुमत मिलना देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आगामी 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। उसी दिन देश के पहले पीएम नेहरू की जयंती भी है। पटना जिले के बाढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि बिहार को गुंडाराज की जरूरत नहीं है।
रक्षा मंत्री सिंह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 'जंगल राज' से हुए नुकसान की काफी हद तक भरपाई करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल 'बांग्लादेशी घुसपैठियों' के वोट सुरक्षित करना चाहता है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सिंह ने कांग्रेस और राजद पर निर्वाचन आयोग पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम किया जाएगा तो लोकतंत्र कैसे चलेगा।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 'पीएम और सीएम दोनों पद खाली नहीं है'; अमित शाह ने नीतीश कुमार के नाम का किया ऐलान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन ये दोनों पद रिक्त नहीं हैं। दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कई युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया है। जबकि आरेडी और कांग्रेस ऐसा नहीं कर सके, क्योंकि लालू जी बेटे को और सोनिया जी राहुल बाबा को शीर्ष पद पर बैठाना चाहती हैं। उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद चारा, बिटुमेन और जमीन के बदले नौकरी घोटालों में लिप्त रहे हैं। जबकि कांग्रेस पर 12 लाख करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं।
Bihar Chunav 2025 LIVE: 'बिहार में CM का पद खाली नहीं है'; अमित शाह ने नीतीश कुमार के नाम पर लगाई मुहर!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (29 अक्टूबर) को एक चुनावी रैली में कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री की सीट खाली नहीं है। इसे सीएम नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाने के रूप में देखा जा रहा है। शाह ने कहा, "लालू प्रसाद जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मैं आज इन दोनों को कहकर जाता हूं कि न तो बिहार में CM का पद खाली है और न ही दिल्ली में PM का पद खाली है। बिहार में नीतीश कुमार जी CM हैं और दिल्ली में नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री पद पर हैं।"
Bihar Chunav 2025 LIVE: दरभंगा में पाकिस्तान पर बरसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को दावा किया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पार चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में अच्छी-खासी संख्या में पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उस समय की गई जब पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या से पूरे देश में आक्रोश था। दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हम पड़ोसी पाकिस्तानी को सबक सिखा चुके हैं क्योंकि उन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था।" सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने कश्मीर के पर्यटन स्थल में धर्म पूछने के बाद निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत ने संयम दिखाया।
Bihar Chunav 2025: विपक्ष को योगी ने अपने स्टाइल में रेला
बिहार के बक्सर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस कहती है कि भगवान राम कभी हुए ही नहीं। वे ईश्वर के अस्तित्व पर ही सवाल उठाते हैं। मानो सिर्फ कांग्रेस और उसका वंश ही रहा हो, और कोई नहीं। RJD भगवान राम का रथ रोकती है। यूपी में उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी भी राम भक्तों पर गोली चलाती है। ये लोग कहते हैं कि राम मंदिर कभी नहीं बन सकता।"
Bihar Chunav 2025: लालू-नीतीश बिहार की सारी मुसीबतों की जड़!
सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "इस बार बिहार में वोट सिर्फ शिक्षा, रोजगार और बदलाव के लिए ही डालना चाहिए।" उन्होंने कहा, "अगर अगले 10-15 दिनों में हालात नहीं बदले तो दूसरे राज्यों से आए बिहार के लोगों को वापस लौटना पड़ेगा। उन्हें चेन्नई, गुजरात, दिल्ली, मुंबई की फैक्टरियों में काम करना होगा और वहीं के हालात में रहना होगा। अगर हालात सुधरते हैं और 'जन सुराज' स्थापित होता है, तो उन्हें दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। हम उनसे अपील करते हैं कि वे वापस न लौटें और चुनाव खत्म होने तक बिहार में ही रहें। अगर वे फिर से लालू या नीतीश को वोट देते हैं, तो उन्हें जानवरों की तरह ट्रेनों में सफर करते हुए वापस लौटना होगा। बिहार की जनता को तय करना होगा कि उन्हें फैक्टरी यहीं चाहिए या दूसरे राज्यों में। लालू और नीतीश ही बिहार की सारी मुसीबतों की जड़ हैं।"
Bihar Chunav 2025: न CM का पद खाली है, न PM का पद- अमित शाह
समस्तीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आगामी चुनाव बिहार को जंगलराज से मुक्त करने का एक अवसर है। NDA में, सभी पांच सहयोगी पांडवों की तरह एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है।"
उन्होंने आगे कहा, "क्या ये महागठबंधन कभी बिहार के हित में काम कर सकता है? लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। न तो मुख्यमंत्री का पद खाली है और न ही प्रधानमंत्री का।"
Bihar Chunav 2025: जो युवा लौटकर उन्हें वापस जाने की जरूरत नहीं- PK
मधेपुरा में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "अगर लोगों ने यहां बदलाव किया और जन सुराज की व्यवस्था बनी, तो जो युवा लौटकर आए हैं उनको वापस जाने की जरूरत नहीं होगी। उनके लिए यहीं बिहार में रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। इस बार बिहार में सिर्फ पढ़ाई, रोजगार और बदलाव के लिए वोट पड़ना चाहिए।"
Bihar Chunav 2025: आपका वोट पाने के लिए PM मोदी कुछ भी करेंगे- राहुल
राहुल गांधी दिल्ली की यमुना और छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा, "वहां कोई यमुना नहीं है, वहां एक तालाब है। नरेंद्र मोदी अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। उनका यमुना से कोई लेना-देना नहीं है। उनका छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें बस आपका वोट चाहिए। अगर आप नरेंद्र मोदी को नाचने के लिए कहेंगे, तो वोट के लिए वो नाच भी देंगे... वे आपके वोट चुराने में लगे हैं। क्योंकि वे इस चुनावी बीमारी को खत्म करना चाहते हैं। मैं आपको बता रहा हूं, उन्होंने महाराष्ट्र का चुनाव चुराया, उन्होंने हरियाणा में चुनाव चुराया, और वे बिहार में भी पूरी कोशिश करेंगे।"
उन्होंने कहा, "वे पूरी कोशिश करेंगे कि बिहार में बिहार की आवाज वाली सरकार न बने। वे इसी में लगे हुए हैं। SIR का मतलब यही है। आपको पूरी ताकत लगानी है, और सबको महागठबंधन को वोट देना है। हम आपको गारंटी देते हैं कि हम बिहार में हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म की सरकार बनाएंगे। हम किसी को पीछे नहीं छोड़ेंगे।"
राहुल ने आगे कहा, "आज तक आपको जो कुछ भी मिला है, चाहे वो वोट हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, वो संविधान की वजह से है। नरेंद्र मोदी और RSS इस पर हमला कर रहे हैं। जब वो वोट चुराते हैं, तो उस पर हमला करते हैं। वो अंबेडकर के संविधान पर हमला करते हैं। जब वो भारत के किसी भी संस्थान को खोखला करते हैं, जब वो किसी RSS के आदमी को कुलपति का पद देते हैं, तो वो संविधान पर हमला करते हैं, और मैं आपको बता रहा हूं कि हम संविधान की रक्षा करेंगे, और इसे कोई नष्ट नहीं कर सकता।"
Bihar Chunav 2025: हमें मेड इन चाइना नहीं मेड इन बिहार चाहिए- राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर की रैली में कहा, "मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा है। मेड इन चाइना। नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी और GST लागू करके सभी छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया है। जहां भी देखो, मेड इन चाइना है। हम कहते हैं कि यह मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए। मोबाइल, शर्ट, पैंट, ये सब बिहार में बनने चाहिए और बिहार के युवाओं को उन कारखानों में रोजगार मिलना चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "मैं देश के हर जिले में गया हूं। जहां भी मैं जाता हूं वहां बिहार के युवा मुझे मिलते हैं। मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं आपने दिल्ली बनाई, बेंगलुरु की सड़कें बनाई, गुजरात में आपने काम किया खून पसीना दिया। मुंबई को आपने मदद दी, दुबई आपकी मेहनत से बना है। आप अलग-अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हो, शहरों को बना सकते हो तो फिर बिहार में आप ये काम क्यों नहीं कर पा रहे हैं? यहां पर 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं। अपने आप को अति पिछड़ा कहते हैं, बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए इन्होंने पिछले 20 साल में क्या किया? क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं जहां आपको कुछ ना मिले?"
Bihar Chunav 2025: नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल BJP के हाथ में है- राहुल
लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर की रैली में कहा, "बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है। ये आपकी सच्चाई है। नीतीश कुमार 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं। वो खुद को अति पिछड़ा कहते हैं। मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 सालों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है। क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं, जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो।"
उन्होंने आगे कहा, "नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है। रिमोट कंट्रोल BJP के हाथ में है। आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि अति पिछड़ों की आवाज वहां सुनी जाती है। तीन-चार लोग इसे कंट्रोल करते हैं। भाजपा इसे कंट्रोल करती है। रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में है, और उन्हें सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा था कि आप जातिगत जनगणना करवाइए। उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा... भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ है। वे इसे नहीं चाहते।"
Bihar Chunav 2025 Live: लालू बेटे को CM और सोनिया बेटे को PM बनानी चाहती हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा में कहा, "क्या लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी ने बिहार के विकास के लिए कुछ किया? चारा घोटाला, नौकरी के लिए जमीन घोटाले में कौन शामिल था? 2004 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी 12 लाख करोड़ रुपए के घोटालों में शामिल थी। क्या इन भ्रष्ट नेताओं को सत्ता में लाया जाना चाहिए?"
उन्होंने आगे कहा, "हमने 25 साल की मैथिली ठाकुर को टिकट दिया, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। क्या ऐसा कभी RJD या कांग्रेस में हो सकता है? लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।"
Bihar Chunav 2025 Live: मुजफ्फरपुर में एक ही मंच पर पहुंचे तेजस्वी और राहुल
बिहार के मुजफ्फरपुर में लोकसभा नेता राहुल गांधी और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव एक सार्वजनिक रैली में शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, "तेजस्वी बिहार से पलायन खत्म करना चाहते हैं और बिहार को अपराध-मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहते हैं। मैं बिहार को नंबर वन बनाना चाहता हूं। लेकिन नीतीश कुमार के 20 साल और नरेंद्र मोदी के 11 साल के शासन के बाद भी, बिहार देश का सबसे गरीब राज्य बना हुआ है। बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, महंगाई और पलायन है। हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर हर उस परिवार को सरकारी नौकरी देने का कानून पारित किया जाएगा, जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं है।"
Bihar Chunav 2025 Live: दरभंगा में अमित शाह ने किया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी, लालू एंड कंपनी धारा 370 को 70 साल से बचा कर बैठी थी। पीएम मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। एक जमाना था, जब आतंकवादी भारत की भूमि को लहूलुहान करके चले जाते थे... एक बार सर्जिकल स्ट्राइक की, दूसरी बार एयर स्ट्राइक की और तीसरी बार ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान के घर में घुस कर सफाई की।"
Bihar Chunav 2025 Live: हर में सरकारी नौकरी देना मुमकिन नहीं- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "RJD ने बिहार को न केवल देश में, बल्कि पूरी दुनिया में बदनाम किया... पूरे परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं... एक पूर्व मुख्यमंत्री को सालों जेल में बिताने पड़े। क्या इससे हर बिहारी को शर्म नहीं आती? आप सभी को तय करना है कि आप 'विकसित बिहार' बनाना चाहते हैं या 'जंगलराज'।"
उन्होंने आगे कहा, जनता दल ने चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया है और बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। क्या ये मुमकिन है?...क्या राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव सच्चाई की राजनीति नहीं कर सकते?...ये झूठ क्यों बोल रहे हैं?
Bihar Chunav 2025 Live: लालू को तेजस्वी भी मानते हैं विलन- सम्राट चौधरी
बिहार चुनाव से से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "बिहार की जनता राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को खलनायक मानती थी, लेकिन अब राष्ट्रीय जनता दल भी उन्हें खलनायक मानने लगी है। यहां तक कि उनके बेटे भी उन्हें विलन मानते हैं। वे लालू यादव को अपने घोषणापत्र में जगह भी नहीं दे रहे हैं। बिहार की जनता पहले से जानती थी कि लालू यादव विलन हैं और अब RJD और महागठबंधन के लोग भी कहने लगे हैं कि लालू यादव विलन हैं।"
Bihar Chunav 2025 Live: सीवान में विपक्ष पर बरसे योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सीवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "रघुनाथपुर में RJD ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है, वो अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश में कुख्यात रहा है...हमने उत्तर प्रदेश में एक बात कही कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है...RJD और उनके लोग आज भी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का विरोध कर रहे हैं।"
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा, "2005 से पहले नारा 'सबका साथ, लेकिन परिवार का विकास' का हुआ करता था। अब वे बिहार में माफिया राज बढ़ाना चाहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि मार्च 2026 तक भारत नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। हम समाज के सभी वर्गों का विकास करना चाहते हैं।"
Bihar Chunav 2025 Live: बिहार की चर्चा नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर BJP नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "बिहार की चर्चा नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच में है...लोगों ने मन बना लिया है कि NDA की सरकार बिहार में बनेगी"
SIR के दूसरे चरण पर उन्होंने कहा, "SIR अगर पूरे भारत में हो रहा है, तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यह बिहार में हुआ, वहां सबकुछ सामान्य है। यह देशभर में जरूर होना चाहिए।"
Bihar Chunav 2025 Live: NDA को सिर्फ जनता वोट चाहिए- मीसा भारती
RJD नेता मीसा भारती ने कहा, "हमने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करते हैं। जैसे तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, मौका मिला तो उन्होंने 5 लाख नौकरियां दीं। बिहार के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि गांधी मैदान से नियुक्ति पत्र बांटे गए।"
मीसा भारती कहती हैं, "क्या NDA ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है? उन्हें सिर्फ बिहार की जनता का वोट चाहिए, राज्य के विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ महागठबंधन ही बिहार के युवाओं के बारे में सोच रहा है।"
Bihar Chunav 2025 Live: RJD को इस बार 10 सीट भी नहीं मिलेंगी
बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन के घोषणापत्र पर BJP नेता संजय जायसवाल ने कहा, "तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि हर परिवार में अगर वे सरकारी नौकरी दे देंगे, तो लोगों के पास जन वितरण की सुविधाएं छिन जाएगी... बिहार के सारे लोगों को आपका शासन आने के बाद सभी प्रकार के लाभ से वंचित करने का जो यह खतरनाक प्लान बनाया इसको बिहार की जनता नकार देगी और आपको इस बार 10 सीट भी नहीं मिलेंगी।"
Bihar Elections 2025 Live: महागठबंधन का घोषणापत्र कोरा कागज है- मांझी
महागठबंधन के घोषणापत्र जारी करने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "इनके माता-पिता का हमने समय देखा है। जंगल राज आतंक राज देख चुके हैं, विकास का नाम नहीं था...नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे सुधारा है... बिहार की जनता इनके पिता के समय को नहीं भूली है। जिस कदम पर पिता चले थे उससे अलग ये नहीं चलने वाले हैं। घोषणापत्र कोरा कागज है इसमें कोई सच्चाई नहीं है।"
Bihar Elections 2025 Live: NDA के पास न कोई CM फेस, न कोई योजना
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, "महागठबंधन बिहार की जनता के मुद्दों को केंद्र में रखकर यह चुनाव लड़ना चाहता है। हमारा घोषणापत्र उन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द समाधान के लिए है और समाधान के लिए ही हमारा एजेंडा है, और लोगों के लिए एक विजन है...सवाल यह है कि विरोधियों (एनडीए) के पास न तो कोई (सीएम) चेहरा है, न ही कोई योजना, वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं।"
Bihar Elections 2025 Live: 'धर्म की राजनीति बंद करें', चिराग पासवान का ओवैसी के बयान पर पलटवार
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस अपील पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने मुसलमानों से बीजेपी को वोट न देने के लिए कहा था। पासवान ने ओवैसी की सोच पर सवाल उठाते हुए उन पर धर्म के नाम पर गलत राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हर समुदाय को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। चिराग ने ओवैसी से पूछा कि वह देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं और मुसलमानों से अपील की कि वे ओवैसी से सवाल करें कि उन्होंने उनके लिए क्या किया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुसलमान किसे वोट देंगे यह बाद की बात है, लेकिन ओवैसी की पार्टी तो खुद इस बात का उदाहरण है कि उन्होंने एक मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी को बर्बाद कर दिया था।
Bihar Elections 2025 Live: INDIA ब्लॉक का घोषणापत्र सिर्फ वादा नहीं, 'हमारा संकल्प' है: तेजस्वी यादव
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए साफ किया कि एक दिन पहले जारी किया गया उनका घोषणापत्र सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह गठबंधन का संकल्प और प्रतिबद्धता है। उन्होंने जोर देकर कहा, 'यह घोषणापत्र हमारा संकल्प और प्रतिबद्धता है, और हमने इसमें जो भी वादे किए हैं, सरकार बनने पर उन सभी को पूरा किया जाएगा।
Bihar Elections 2025 Live: वारिस पठान ने प्रशांत किशोर को दी 'अपनी सलाह अपने पास रखने' की नसीहत
AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को उनके हालिया बयानों पर करारा जवाब दिया है। वारिस पठान ने प्रशांत किशोर पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का नाम लेकर अपनी राजनीतिक छवि चमकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पठान ने तीखे लहजे में कहा, 'दुनिया में सबसे आसान काम मुफ्त में सलाह देना है। मैं प्रशांत किशोर से कहूंगा कि वह अपनी सलाह अपने पास रखें।' उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी की सीमांचल यात्रा में लाखों लोगों को देखकर प्रशांत किशोर, RJD, कांग्रेस और JDU सभी के पेट में दर्द शुरू हो गया है।
Bihar Elections 2025 Live: भ्रष्टाचार को लेकर तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बोला तीखा हमला
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें 'भ्रष्ट' बताया और उनके भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने के दावे पर सवाल उठाया। राय ने तेजस्वी के घोषणापत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'आज 'घमंडिया' गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। तेजस्वी यादव कहते हैं, 'हम बिहार को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे'।' उन्होंने पलटवार करते हुए पूछा, 'जो व्यक्ति खुद भ्रष्ट है और विभिन्न घोटालों में जिसका नाम आया है, वह कैसे कह सकता है कि वह बिहार को भ्रष्टाचार से मुक्त करेगा?'
Bihar Elections 2025 Live: राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ की बिहार के कई जिलों में ताबड़तोड़ रैलियां
बिहार में चुनावी सियासत चरम पर है। बीजेपी की ओर से अमित शाह (दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय), राजनाथ सिंह (दरभंगा, बाढ़, छपरा) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (सिवान, बक्सर) ताबड़तोड़ रैलियाँ करके NDA के लिए वोट मांग रहे हैं। वहीं, INDIA ब्लॉक ने भी पूरी ताकत झोंक दी है, जहां राहुल गांधी आज तेजस्वी यादव के साथ मुजफ्फरपुर और दरभंगा में संयुक्त रैलियां कर रहे हैं।
Bihar Elections 2025 Live: प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में करेंगे दो रैलियां
चुनावी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 30 अक्टूबर को बिहार में NDA के लिए प्रचार अभियान शुरू करेंगे। यह व्यापक अभियान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी की रैलियों के ठीक एक दिन बाद हो रहा है। पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान राज्य के दो प्रमुख जिलों मुजफ्फरपुर और सारण (छपरा) में लगातार दो रैलियों को संबोधित करेंगे।